छत्तीसगढ़ में मक्का प्रोसेसिंग प्लांट को राहुल गांधी की सहमति, जल्द आ सकते हैं बस्तर
जगदलपुरः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार जगदलपुर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कोंडागांव में मक्का प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के प्रस्ताव पर सहमती दी. बताया जा रहा है कि राहुल जल्द ही एक कार्यक्रम में शामिल होने बस्तर आ सकते हैं.
image
जगदलपुर एयरपोर्ट पर राहुल का मुख्यमंत्री भुपेश बघेल और मंत्री कवासी लखमा ने स्वागत किया. इस मौके पर राहुल ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की.
मक्का प्लांट पर बनी सहमति
बस्तर आ सकते हैं राहुल
कांग्रेस नेताओं ने लोहंडीगुड़ा में टाटा प्रभावित किसानों को पट्टा वितरण के लिए राहुल को आमंत्रित किया है. जिस पर राहुल के हामी भरने की बात कही जा रही है. राहुल इस मौके पर मक्का प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का ऐलान कर सकते हैं.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST