छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में मक्का प्रोसेसिंग प्लांट को राहुल गांधी की सहमति, जल्द आ सकते हैं बस्तर

जगदलपुरः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार जगदलपुर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कोंडागांव में मक्का प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के प्रस्ताव पर सहमती दी. बताया जा रहा है कि राहुल जल्द ही एक कार्यक्रम में शामिल होने बस्तर आ सकते हैं.

image

By

Published : Feb 6, 2019, 3:20 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर एयरपोर्ट पर राहुल का मुख्यमंत्री भुपेश बघेल और मंत्री कवासी लखमा ने स्वागत किया. इस मौके पर राहुल ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की.
मक्का प्लांट पर बनी सहमति

video

कोंडागांव के विधायक मोहन मरकाम ने इस दौरान राहुल गांधी के सामने अपने विधानसभा क्षेत्र में मक्का प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का प्रस्ताव रखा. जिसपर राहुल ने सहमती दे दी. राहुल ने कहा कि बस्तर के उद्योग को बढ़ावा देते हुए स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.
बस्तर आ सकते हैं राहुल
कांग्रेस नेताओं ने लोहंडीगुड़ा में टाटा प्रभावित किसानों को पट्टा वितरण के लिए राहुल को आमंत्रित किया है. जिस पर राहुल के हामी भरने की बात कही जा रही है. राहुल इस मौके पर मक्का प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का ऐलान कर सकते हैं.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details