जगदलपुर :शिक्षकों का पहला कर्तव्य शिक्षा देना होता, लेकिन उनका आरोप है कि विभाग की ओर से गैर शिक्षकीय काम कराया जा रहा है.
राशनकार्ड नवीनीकरण में शिक्षकों की ड्यूटी शिक्षकों का कहना है कि 'जिला प्रशासन ने राशन कार्ड नवीनीकरण कार्य में शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी है. जिसके कारण नए सत्र की स्कूली शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है'. शहर से कुल 8 शिक्षकों की
ड्यूटी राशन कार्ड नवीनीकरण में लगाई है.
इसके अलावा पंचायत स्तर के अतिरिक्त शिक्षक भी लिए गए हैं. इन शिक्षकों को सत्यापन दल के साथ-साथ प्रभारी अधिकारी और नोडल अधिकारी का काम कराया जा रहा है.
जिले में है शिक्षकों की कमी
दरअसल स्कूल शिक्षा में सबसे पिछडा हुआ क्षेत्र समझे जाने वाला बस्तर जिला पहले से ही शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है. अधिकांश स्कूलों में एक और दो शिक्षक हैं. इसके बाद भी प्रशासन की ओर से नए स्कूली सत्र खुलते ही शिक्षकों को दूसरे कार्य में लगा देना यह दर्शाता है कि प्रशासन शिक्षा व्यवस्था के प्रति कितना गंभीर है.
छात्र-छात्राओं को होगी परेशानी
प्रशासन के इस आदेश को लेकर शिक्षकों में काफी नाराजगी है. उनका कहना है कि 'समय की कमी के कारण पूरा कोर्स बदलना पड़ेगा. वहीं इसके वजह से बोर्ड की कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को ज्यादा परेशानी होगी'.
कलेक्टर ने कही ये बात
बस्तर कलेक्टर अय्याज तंबोली का कहना है कि 'नगर निगम में कर्मचारियों के कमी की वजह से इन शिक्षकों को कुछ दिनों के लिए लगाया गया है और कोशिश की जाएगी की 10 दिनों के भीतर ही इन शिक्षकों को रिप्लेस कर दिया जाए. यह पहला मौका है जब शिक्षकों की ड्यूटी राशनकार्ड संबंधित किसी कार्य मे लगाई गई है'.