बस्तर: महारानी अस्पताल के नवीनीकरण के बाद उसका लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया था. लेकिन अस्पताल भवन निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. दरअसल भवन पहली बरसात की हल्की बारिश भी नहीं झेल सका और यहां से भ्रष्टाचार का उजागर हो रहा है. दरअसल अस्पताल के नवीनीकरण के दौरान 7 करोड रुपए खर्च किए गए लेकिन यहां की दिवारों से पानी का रिसाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में निर्माणकार्य सवालों के घेरे मे है.
एक बरसात भी नही झेल पाई
दरअसल मानसून की पहली बारिश में ही अस्पताल के पैथोलॉजी लैब से पानी का रिसाव हो रहा है. लैब की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि करोड़ों रुपए खर्च करके निर्माण कार्य में गुणवत्ता का कितना ध्यान रखा गया है. जानकारी के मुताबिक अस्पताल के अन्य कमरों की छत से भी पानी का रिसाव हो रहा है. ऐसे में 7 करोड रुपए की लागत से किए गए इस नवनीकरण के नाम पर मानसून की पहली ही बारिश ने गुणवत्ता की पोल खोल रख दी है.