छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: 5 सूत्रीय मांगों को लेकर JCCJ ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव - जेसीसीजे

जगदलपुर में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया.

protest of jccj in jagadalpur
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Feb 8, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली. कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहर से लगे सरगीपाल ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को लेकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने मामले में जांच कराकर पूर्व सरपंच और तत्कालीन सचिव पर कार्रवाई करने के साथ ही शासन से रुपयों की रिकवरी की मांग की है.

इसके साथ ही उसी गांव में पंच से की गई मारपीट और किराना दुकान में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की की मांग की गई है. इसके अलावा तीन अन्य मांगों को लेकर भी जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

पढ़ें-DFO और ईई पर ठेकेदार को फायदा पहुंचाने का आरोप

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिला अध्यक्ष नरेंद्र भवानी ने बताया कि शहर से लगे ग्राम पंचायत सरगीपाल के पूर्व सरपंच और तत्कालीन सचिव ने विकास कार्यों के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया है. इसकी जांच की मांग की गई है. हाल ही में महारानी अस्पताल के सामने एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की थी. युवक को रुपये के लिए प्रताड़ित करने वाले आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई है.

भूपेश सरकार पर साधा निशाना

नरेंद्र भवानी का कहना है कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है. तब से बस्तर में भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है. अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details