जगदलपुर: तीन कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का आज 73वां दिन हैं. आंदोलनरत किसान और सरकार में सहमति नहीं बन पा रही है. इस सिलसिले में शनिवार को देशव्यापी चक्काजाम किया जा रहा है. किसान संघटनों ने 12 से 3 बजे तक चक्काजाम का आह्वान किया था. बस्तर के केशलूर जंक्शन नेशनल हाईवे में भी किसानों ने चक्काजाम किया. बस्तर कांग्रेस कमेटी ने इस आंदोलन का समर्थन किया है. कांग्रेस ने इस विरोध प्रदर्शन को शांतिपूर्ण तरीके से करने की बात कही. वहीं बस्तर के ब्लॉक स्तर पर भी यह चक्काजाम किया गया. चक्काजाम की वजह से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं.
कृषि कानून बिल के विरोध में पूरे देश में आज चक्काजाम किया गया. छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के साथ-साथ बस्तर जिले में भी किसानों ने चक्काजाम कर नए कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.