जगदलपुर:छतीसगढ़ में डीएलएड की परीक्षा की तारीख निर्धारित होने के बाद छात्रों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. छात्रों ने आगामी 28 नवंबर को होने वाली डीएलएड की परीक्षा को निरस्त करने की मांग करते हुए असाइनमेंट के आधार पर जनरल प्रमोशन देने की मांग की है. मांगों पर 3 दिन के अंदर विचार नहीं किए जाने पर चौथे दिन बस्तर के सभी विद्यार्थियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
छात्रों का कहना है कि कोरोना महामारी के दौर में विषम परिस्थिति में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने डीएलएड की परीक्षा 28 नवंबर को कराने का फैसला किया है. जिसका छात्र पुरजोर विरोध करते हैं. छात्रों का कहना है कि कोरोना की वजह से कई परीक्षाएं निरस्त कर दी गई है. ऐसे में अगर कोरोना काल के बीच डीएलएड की परीक्षा 28 नवम्बर को ली जाती है तो विद्यार्थियों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना रहेगा. इसकी जिम्मेदारी और जवाबदारी कौन लेगा.