छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में बीजेपी का धरना, टीएमसी पर लगाया लोकतंत्र की हत्या का आरोप - बस्तर बीजेपी

पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में बीजेपी ने बस्तर में धरना प्रदर्शन किया. बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया है.

protest of bjp in bastar against tmc
बस्तर में बीजेपी का धरना

By

Published : May 5, 2021, 10:27 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यालय और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बस्तर संभाग में एक दिवसीय धरना दिया. जगदलपुर में भी सभी भाजपा नेताओं ने TMC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए बीजेपी नेताओं ने धरना दिया. सभी नेता अपने घर के बाहर धरने पर बैठे. इस दौरान सभी बीजेपी के नेताओं ने हाथ में काली पट्टी बांधकर ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बस्तर में बीजेपी का धरना

भाजपा प्रवक्ता संजय पांडे और संग्राम सिंह राणा ने बंगाल में हुए हमले को लोकतंत्र की हत्या का प्रयास बताया. उन्होंने कहा कि 5 मई को बस्तर के सभी नेता, कार्यकर्ताओं ने TMC के खिलाफ धरना दिया. सभी बूथों, मंडलों और जिले के कार्यकर्ताओ ने कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन किया.

प. बंगाल में राजनीतिक हिंसा से याद आए बंटवारे के दिन : नड्डा

टीएमसी पर लगाया हमले के आरोप

भाजपा नेताओंं ने टीएमसी के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. हमले में मारे गए सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने ही की है. दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details