जगदलपुर: पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यालय और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बस्तर संभाग में एक दिवसीय धरना दिया. जगदलपुर में भी सभी भाजपा नेताओं ने TMC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए बीजेपी नेताओं ने धरना दिया. सभी नेता अपने घर के बाहर धरने पर बैठे. इस दौरान सभी बीजेपी के नेताओं ने हाथ में काली पट्टी बांधकर ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
भाजपा प्रवक्ता संजय पांडे और संग्राम सिंह राणा ने बंगाल में हुए हमले को लोकतंत्र की हत्या का प्रयास बताया. उन्होंने कहा कि 5 मई को बस्तर के सभी नेता, कार्यकर्ताओं ने TMC के खिलाफ धरना दिया. सभी बूथों, मंडलों और जिले के कार्यकर्ताओ ने कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन किया.