जगदलपुर :राजधानी रायपुर में सोमवार को मुख्यमंत्री निवास के सामने बेरोजगार युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश की थी, जिसपर बस्तर में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ बस्तर BJYM ने जमकर नारेबाजी की. BJYM ने बीजेपी कार्यालय के पास और गोल बाजार चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. पुलिस बल के मौके पर मौजूद रहने के बावजूद BJYM के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने में कामयाब रहे और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
भाजयुमो के अध्यक्ष रजनीश पानीग्राही ने कहा कि यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री निवास के सामने इतनी बड़ी संख्या में सिक्योरिटी होने के बावजूद भी एक बेरोजगार युवक ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर खुद को आग लगा ली. जिस तरह से कांग्रेस ने चुनाव से पहले अपने चुनावी घोषणापत्र में वादा किया था कि बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के साथ उन्हें 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा. लेकिन सरकार अपने वादे को पूरा करती नहीं दिखाई दे रही है. जिसके चलते बेरोजगार युवक ने इतना बड़ा कदम उठाया है.
पढ़ें-आत्मदाह की कोशिश मामला: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, एक महीने में देनी होगी रिपोर्ट