जगदलपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 17 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. नक्सलवाद, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रोजगार समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा के साथ एक विषय और था जिस पर दोनों के बीच बात हुई थी. ये विषय था एनएमडीसी का निजीकरण. सीएम ने बस्तर के विकास के लिए एनएमडीसी का निजीकरण नहीं करने की बात कही अमित शाह से की थी, जिस पर गृह मंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया है.
नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में बस्तरवासी एकजुट हो गए हैं. स्टील प्लांट के डिमर्जर को लेकर सभी कागजी कार्यवाही पूरी कर ली गई है. इसकी जानकारी मिलने के बाद अब बस्तरवासी प्लांट के निजीकरण के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. इस स्टील प्लांट के निजीकरण को लेकर बस्तरवासियों का एक मत है कि इस प्लांट के निजीकरण से उनका हक छिन जाएगा और कर्मचारियों को ठेका पद्धति से काम कराया जाएगा, जिससे उन्हें काफी परेशानियां हो सकती हैं.
पढ़ें- NMDC स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध, बस्तर सांसद ने मजदूर संगठन को दिया समर्थन
- देश की नवरत्न कंपनी एनएमडीसी ने नगरनार में स्टील प्लांट बनाने के लिए दो चरणों में भूमि अधिग्रहण किया है.
- 2001 में एनएमडीसी प्रबंधन ने लगभग 303 किसानों के भूमि का अधिग्रहण किया है.
- 2010 में 1052 किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई है.
- प्रबंधन ने दोनों ही चरण के अधिग्रहण के दौरान सभी प्रभावितों को मुआवजा दिया है.
- लगभग 1100 लोगों में केवल 800 लोगों को प्लांट में योग्यता के हिसाब से नौकरी दी है.
- 300 लोग आज भी प्लांट में नौकरी की मांग कर रहे हैं.
एनएमडीसी प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप
गांव के सरपंच लेखन बघेल का कहना है कि प्लांट के निजीकरण के लिए प्रबंधन ने न तो ग्रामसभा से अनुमति लेना जरूरी समझा और न ही ग्रामीणों से किसी तरह की कोई रायशुमारी की है. जबकि आदिवासी क्षेत्र होने की वजह से यहां 5वीं अनुसूची लागू है. प्रबंधन केंद्र सरकार से मिलकर प्लांट को निजीकरण करने पर तुली हुई है. सरपंच और गांव के अन्य ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने अपनी जमीन इसलिए प्लांट लगाने को दी थी ताकि यहां स्थानीय लोगों को रोजगार मिले और गांव का भी विकास हो सके. लेकिन एनएमडीसी प्रबंधन ने उनके साथ वादाखिलाफी करते हुए निजीकरण के लिए हामी भर दी है. लिहाजा अब निजीकरण से ग्रामीणों और स्थानीय कर्मचारी जो कि प्लांट में काम कर रहे हैं उन्हें भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
300 लोग प्लांट में काम के लिए हैं आंदोलनरत
सरपंच ने कहा कि स्टील प्लांट के लिए नगरनार के प्रभावित लोगों ने अपनी 2400 एकड़ जमीन प्लांट के लिए दी और लगभग 1100 प्रभावितों में से अबतक प्रबंधन ने 800 लोगों को ही नौकरी दी है. जबकि आज भी 300 लोग प्लांट में नौकरी के लिए आंदोलनरत हैं. डीमर्जर के फैसले से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. सरपंच ने कहा कि डिमर्जर से स्थानीय लोगों को काफी नुकसान पहुंचेगा और गांव का विकास भी संभव नहीं है, ऐसे में ग्रामीण इस निजीकरण का पुरजोर विरोध कर रहे हैं और आगामी दिनों में निजीकरण के विरोध में उग्र आंदोलन भी किया जाएगा.