जगदलपुर: बस्तर जिले में भी स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. शहर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में 15 अगस्त के दिन प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ध्वजारोहण करेंगे. वे जनता के नाम मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ेंगे. इस बार देश में फैली कोरोना महामारी को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस में होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों और परेड को स्थगित कर दिया गया है. इसके अलावा ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों को बस्तर पुलिस ने मास्क पहनना अनिवार्य किया है. सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखते हुए इस बार मंच और बैठक स्थल को तैयार किया जा रहा है.
जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री के आगमन को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं. जिले में 500 से ज्यादा सुरक्षा बलों की तैनाती करने के साथ पेट्रोलिंग पार्टी लगाई गई है, जो देर रात तक शहर में गश्ती करेंगे. शांतिपूर्ण तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा सके इसके लिए हुड़दंगियों पर भी पुलिस खास नजर रखी हुई है.
कोरोना संकट को देखते हुए की गई व्यवस्था