जगदलपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के न्योता के बाद राहुल गांधी के बस्तर दौरे (Rahul Gandhi's Bastar tour) को लेकर बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी (Bastar District Congress Committee) ने तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा (Congress District President Rajeev Sharma) से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचेंगे. यहां बस्तर जिले के साथ-साथ दंतेवाड़ा और अन्य जिलों का भी वह दौरा करेंगे.
वहीं बस्तर जिले में राहुल गांधी के प्रवास को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रस्ताव तैयार कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज दिया है. उन्होंने बताया कि संभवत राहुल गांधी 15 सितंबर के बाद कभी भी बस्तर पहुंच सकते हैं और राहुल गांधी के प्रस्तावित बस्तर दौरे की जानकारी 10 सितंबर तक आने की बात जिलाध्यक्ष ने कही है.
लोकसभा चुनाव 2019 के बाद पहली बार पहुंचेंगे राहुल
लोकसभा चुनाव 2019 के बाद बस्तर पहुंच रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) के प्रवास को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है. अपने तय कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 2 दिनों तक बस्तर प्रवास पर रहेंगे और यहां विभिन्न महिला स्व सहायता समूह से मुलाकात करने के साथ ही राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को देखेंगे. साथ ही झीरम घाटी में शहीद को श्रद्धांजलि देने भी राहुल गांधी के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.