बस्तरः दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे ट्रायफेड भारत के प्रबंधक और निदेशक प्रवीण कृष्ण ने जिले के 8 से अधिक ग्राम पंचायतों का दौरा किया है. प्रवीण कृष्ण बस्तर में बेल मेटल का कार्य करने वाले ग्रामीण मुर्तिकारों से भी मुलाकात की. अपने दौरे के दौरान शुक्रवार को जिले के चित्रकोट विकासखण्ड के ग्राम आलवाही में महिला कार्य की तारीफ की. साथ ही महिलाओं के बनाए बेलमेटल के सभी उत्पादों की खरीदी ट्रायफेड के माध्यम से की जाने की बात कही.
ट्रायफेड भारत शासन के प्रबंधक निदेशक प्रवीर कृष्ण अपने बस्तर प्रवास के दौरान बेलमेटल के उत्पादों का अवलोकन करने ग्राम आलवाही पहुंचे. जहां उन्होंने मौके पर उपस्थित कलेक्टर रजत बंसल को इसके लिए योजना बनाने के निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि बेलमेटल से बनी चीजों की खरीदी भी उचित दाम में की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने इस कार्य में लगे कारीगरों की बीमा भी कराने की बात कही है. प्रवीर कृष्ण ने ग्राम आलवाही में बेलमेटल के उत्पाद के कार्य को बेहतरीन बताते हुए इसकी जमकर सराहना की.