छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

युवोदय एकेडमी से गरीब टॉपर्स को मिलेगी निशुल्क कोचिंग - जगदलपुर न्यूज

बस्तर के टॉपर छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए अब जिला प्रशासन तैयार करेगा. छात्रों के लिए युवोदय एकेडमी की शुरुआत की गई है. जहां दूरस्थ अंचल के गरीब मेधावी बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी.

Poor students will get free coaching through Yuvodaya Academy In Jagdalpur
युवोदय एकेडमी

By

Published : Mar 5, 2021, 10:32 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:बस्तर में छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने जिला प्रशासन ने युवोदय एकेडमी की स्थापना की है. शहर के जिला ग्रंथालय में इस युवोदय एकेडमी को खोला गया है. जहां प्रशासन की तरफ से गरीब छात्र-छात्राओं को निशुल्क कोचिंग की सुविधा दी जाएगी.

युवोदय एकेडमी से गरीब छात्रों को मिलेगी मदद

दरअसल युवोदय एकेडमी जिले के सुदूर अंचल और प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े विद्यार्थियों के लिए खोला गया है. स्टूडेंट्स को NIT , JEE और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग और उनके अनुरूप अध्ययन अध्यापन की अनुकूल सुविधा और माहौल देने के लिए युवोदय एकेडमी की स्थापना की है.

गरीब टॉपर बच्चों के लिए युवोदय एकेडमी

हर साल बस्तर में NIT और JEE जैसे परीक्षाओं में बस्तर से बहुत ही कम छात्र हिस्सा लेते हैं. जिसका सबसे बड़ा कारण कोचिंग सेंटर में महंगा फीस होना सामने आया है. इसी बता को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने युवोदय एकेडमी की स्थापना की है. इस एकेडमी के माध्यम से न सिर्फ विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा दी जाएगी बल्कि उन्हें ऐसे परीक्षाओं में शामिल होने के लिए बकायदा पूरी तरह से तैयार भी किया जाएगा. जिससे 12 वीं कक्षा में टॉपर आने के बाद आसानी से NIT और JEE की परीक्षा के लिए नि:शुल्क कोचिंग का फायदा उठा सकेंगे.

गरीब प्रतिभावान छात्रों को युवोदय एकेडमी से मिलेगी मदद

एकेडमी में मिलेगी निशुल्क शिक्षा

बस्तर कलेक्टर का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र के अधिकतर स्टूडेंट्स 12वीं में अच्छे मार्क्स लाने के बाद भी कोचिंग की महंगी फीस होने की वजह से प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा नहीं ले पाते हैं. इन्हीं बच्चों की मदद के लिए युवोदय एकेडमी खोली गई है. जहां एक्सपर्ट्स टीचर्स छात्रों को निशुल्क कोचिंग देंगे.

17 जून से PET, PPHT और PPT के एंट्रेंस एग्जाम

शहर के महापौर और बस्तर कलेक्टर ने युवोदय एकेडमी का शुभारंभ किया. यहां टॉपर बच्चों और युवाओं को कोचिंग की पूरी तरह से जानकारी भी दी. महापौर ने भी कहा कि अब बस्तर के सुदूर अंचल के बच्चों को 12वीं कक्षा में टॉप करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए सोचना नहीं पड़ेगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details