बस्तर:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक दल एक्टिव हैं. राजनीतिक दलों में आयाराम और गयाराम की सियासत भी तेज हो गई है. इस कड़ी में नारायणपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी केदार कश्यप ने भानपुरी में एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इस दौरान कई लोगों को बीजेपी प्रत्याशी ने पार्टी में प्रवेश कराया. केदार कश्यप ने दावा किया कि 700 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उन्होंने बीजेपी में प्रवेश कराया है. इस पर कांग्रेस ने भी बीजेपी पर पलटवार किया.
केदार कश्यप के नए दावे पर बवाल:सम्मेलन के बाद बीजेपी प्रत्याशी केदार कश्यप ने दावा किया कि 700 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए हैं. केदार कश्यप ने कहा कि, "जनता से झूठे वादे कर सरकार में कांग्रेस आई है. कांग्रेस का सच सामने आ चुका है. कांग्रेस के नेताओं ने बस जनता को छलने का काम किया है. नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता कांग्रेस से तंग आ गई है. जनता ने चुनाव में परिवर्तन करने का मन बना लिया है."