जगदलपुर :Politics on Jhiram Shaheed Memorial 25 मई 2013 को सुकमा के झीरम घाटी में नक्सलियों ने देश के सबसे बड़े राजनीतिक हमले की वारदात को अंजाम देते हुए खूनी खेल खेला था. इस हत्याकांड में कांग्रेसी नेताओं के साथ सुरक्षा बल के जवानों और आम नागरिकों के साथ कुल 32 लोगों की मौत हो गई थी. जिससे बस्तर की धरती लाल हो गई थी. BJP allegation of corruption in Jheeram Memorial
झीरम घाटी शहीद स्मारक को लेकर बीजेपी का आरोप झीरम शहीद स्मारक में भ्रष्टाचार का आरोप :इस घटना के 9 साल बीत जाने के बाद छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने लालबाग में करीब 4 करोड़ की लागत से जगदलपुर शहीद स्मारक का निर्माण किया. जिसका शुभारंभ 6 महीने पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया था. यह स्मारक 6 महीने बीतने के बाद अब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने लगी है. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी अब कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है. jagdalpur latest news
बीजेपी पार्षद दल ने किया निरीक्षण :भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पार्षद दल के नेताओं ने जगदलपुर शहर में बनी शहीद स्मारक का भ्रमण किया और उन्होंने शहीद स्मारक को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के साथ ही जिला प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि शहीद स्मारक जो कि लगभग 4 करोड़ की लागत से बनाया गया है.अब यह स्मारक असामाजिक तत्वों का डेरा बन चुका है. वही शहीद स्मारक में शहीदों के नीचे लिखें नेम प्लेट टूटने लगे हैं. इसके अलावा शहीदों के मूर्ति से कलर उड़ने लगा है. साथ ही स्मारक स्थल पर लगा मार्बल टूट रहा है. स्मारक की सुंदरता के लिए लगाई गई लाइटिंग की व्यवस्था शुरू होने से पहले ही दम तोड़ दी है.
ये भी पढ़ें- जगदलपुर के निजी क्लीनिक में मेकॉज का ऑक्सीजन सिलेंडर
बीजेपी जता रही है नाराजगी :बीजेपी स्मारक के रखरखाव को लेकर आक्रोशित नजर आ रही है. बीजेपी ने चेतावनी दी है कि कि यदि स्मारक की राशि ठेकेदारों से विभाग से रिकवरी नहीं करता और शहीद स्मारक को व्यवस्थित नहीं किया जाता है. तो आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी शहीद स्मारक पर हुए भ्रष्टाचार को लेकर उग्र आंदोलन करेगी. jagdalpur latest news