बस्तर:ड्रीम प्रोजेक्ट बस्तर बोधघाट परियोजना को मुख्यमंत्री ने निरस्त कर दिया. जिसके बाद अब भाजपा इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस को लगातार घेर रही है. मुद्दे पर लगातार सियासत जारी (Politics on Bodhghat project canceled Indravati river in Bastar) है. पूर्व मंत्री और भाजपा के प्रवक्ता केदार कश्यप ने इस विषय पर कांग्रेस पर आरोप लगाया है, "बोधघाट परियोजना के नाम पर लोगों को भ्रम में रखकर भूपेश बघेल सरकार ने करोड़ों का भ्रष्टाचार किया है. एक बड़े रकबे को इस प्रोजेक्ट के जरिए सिंचित किया जाना संभव नहीं है."
भाजपा का बघेल सरकार पर आरोप:भाजपा प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा, " मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर के लोगों को उनकी कृषि भूमि को सिंचित किए जाने का सपना दिखाया और सर्वे के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला किया. अब अपना हित साध लेने के बाद भूपेश बघेल इस परियोजना को निरस्त किए जाने की बात कह रहे हैं. यदि पहले बघेल को यह परियोजना उचित लग रही थी तो अब अचानक ऐसा क्या हुआ कि इसे निरस्त कर दिया गया है. ये महज भ्रष्टाचार का खेल है."
लगातार भाजपा कांग्रेस को घेर रही:बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान बस्तर बड़ाजी ग्राम की सभा में यह घोषणा की थी कि बस्तर के कई संगठन बोधघाट परियोजना के पक्ष में नहीं है. इसी वजह से इस परियोजना को निरस्त किया जा रहा. इस खबर के आते ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज थी. अब भाजपा सीधे तौर पर इस मामले में प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है.