बस्तर: छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने शेष रह गए हैं. ऐसे में दोनों मुख्य दलों के नेता छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों का लगातार दौरा कर रहे हैं. इसी बीच छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी नरुवा गरुवा घुरवा बाड़ी के गौठान योजना को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. भाजपा का आरोप है कि गौठान योजना के नाम पर कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ के लोगों को ठगा है.
1300 करोड़ से अधिक के घोटाले का आरोप: जगदलपुर के पूर्व विधायक संतोष बाफना ने कहा कि "भूपेश बघेल का ड्रीम प्रोजेक्ट गौठान योजना है. छत्तीसगढ़ में 9970 गौठान का निर्माण हुआ. जिसमें इन्होंने कल्पना की थी कि हर गौठान में 300 से अधिक मवेशी नजर आएंगे. साथ ही उन्होंने कहा था कि महिला स्व सहायता समूह को 10 हजार रुपए प्रतिमाह देंगे. सभी में वर्मी कंपोस्ट तैयार किए जाएंगे. लेकिन इन दिनों बस्तर के गौठानों की स्थिति ऐसी है कि यहां ना मवेशी नजर आते हैं, ना ही महिला स्व सहायता समूह को पैसा मिल रहा है और ना ही वर्मी कंपोस्ट का निर्माण या गोबर की खरीदी हो रही है.
कांग्रेस के भ्रष्टाचार का उजागर हो गया: पूर्व विधायक संतोष बाफना के मुताबिक "भारतीय जनता पार्टी कोई राजनीति नहीं कर रही है, बल्कि कांग्रेस ने गौठान के नाम पर भारी भ्रष्टाचार किया है. जिसमें कांग्रेस के कई नेता शामिल है. कांग्रेससियों द्वारा 1300 करोड़ से अधिक रुपयों का घोटाला किया गया है. वे लगातार अंदरूनी क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, जहां से जनता की आवाज कांग्रेस के खिलाफ आ रही है. कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ में किए गए भ्रष्टाचार का उजागर हो गया है. आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी."
Raipur: गौठान का निरीक्षण करने पहुंचे भाजपाई, कांग्रेसियों के साथ हुई झूमाझटकी |
Raipur News: बड़ी कार में विदेशी कुत्तों के साथ घूमने वाले गाय पर ना करें राजनीति: सीएम भूपेश बघेल |
बड़े काम का गोबर: गौठानों में अब Humic Acid एसिड के साथ बनेंगे कागज के बैग |