छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों को धूल चटाने वाले बस्तर के लाल का होगा सम्मान - Policeman Abdul Sameer will get President honor for gallantry

नक्सलियों के मांद में घुसकर लोहा लेने वाले पुलिस निरीक्षक अब्दुल समीर को चौथी बार पदक से सम्मानित किया जाएगा.

Policeman Abdul Sameer will get President honor for gallantry
नक्सलियों को धूल चटाने वाले बस्तर के लाल का होगा सम्मान

By

Published : Aug 13, 2022, 1:31 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में कार्यरत निरीक्षक अब्दुल समीर अपने जांबाजी और हौंसले के लिए जाने जाते हैं. कई नक्सली ऑपरेशन इनकी अगुवाई में पूरे किए गए हैं. अब्दुल समीर के कुशल नेतृत्व, सराहनीय कार्यों के कारण उन्हें चौंथी बार राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया (Policeman Abdul Sameer will get President honor for gallantry) जाएगा. आपको बता दें कि बीजापुर पदस्थापना के दौरान एक विशेष संयुक्त अभियान आपरेशन प्रहार 2017 -18 में अब्दुल समीर ने बीजापुर-सुकमा सीमा के करीब हुए एक पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में अपनी जान की बाजी लगा दी थी.इस दौरान समीर ने ना सिर्फ हार्डकोर नक्सली को ढेर किया बल्कि बिना किसी कैजुअलटी के भारी मात्रा में गोला बारुद भी जब्त किया था.पूरी पुलिस टीम को सफलता पूर्वक वापस लाने पर यह वीरता पदक से विशेष समारोह में अलंकृत किया जाएगा.

कहां होगा सम्मान : निरीक्षक अब्दुल समीर अपने सेवाकाल के दौरान कई सारे विशेष अभियान में कुशल नेतृत्व, सराहनीय, साहसिक, सतत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बस्तर जिला के मूलतः निवासी है जो अभी वर्तमान में जिला सुकमा में पदस्थ है. जिन्हें उनके साहसिक कार्यों के लिए आगामी 15 अगस्त 2022 राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के दौरान प्रदेश की राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित एक विशेष समारोह पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राष्ट्रपति वीरता पदक से अलंकृत कर सम्मानित किया जाएगा. उक्त पदक दिए जाने की घोषणा, अधिसूचना विगत वर्ष महामहिम राष्ट्रपति कार्यालय से हुई थी.

ये भी पढ़ें-जगदलपुर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर रिहर्सल

नक्सलियों को धूल चटाने वाले बस्तर के लाल का होगा सम्मान



चौथी बार मिलेगा सम्मान : निरीक्षक अब्दुल समीर को उन्हें देश-भक्ति, कुशल नेतृत्व क्षमता और सतत साहसिक कार्यो के लिए राष्ट्रपति वीरता पदक(तीन बार) सहित ओर कई सारे अवार्ड मिल चुके हैं. इस वर्ष राष्ट्रीय महापर्व में उन्हें निरीक्षक अब्दुल समीर को चौथी बार राष्ट्रपति वीरता पदक प्राप्त होगा. उन्होंने इस वीरता पदक और कामयाबी को लगातार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन का नतीजा ओर अपने स्वर्गीय माता-पिता की दुआओं का प्रतिफल बताया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details