जगदलपुर :शहर में यातायात विभाग की ओर से 11 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक यातायात सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान विभाग अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर सभी को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक कर रहा है. इसी क्रम में विभाग ने पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में स्कूली बच्चों के लिए प्रश्नोत्तरी और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया.
जगदलपुर : जागरूकता लाने के लिए पुलिस ने बच्चों से लिखवाए स्लोगन
सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रश्नोत्तरी और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई.
यातायात नियमों की जानकारी देते पुलिसकर्मी
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए यातायात प्रभारी कौशलेस देवांगन ने बताया कि, 'इस प्रतियोगिता के जरिए स्कूली बच्चों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रश्नोत्तरी में यातायात से संबंधित सवाल पूछे गए. बच्चों से सभी को जागरूक करने स्लोगन भी लिखवाया गया'.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST