जगदलपुर: शहर में पिछले कुछ दिनों से मारपीट और लूट की वारदात बढ़ गई है. शाम होते ही असामाजिक तत्वों की टीम लूट की वारदात को अंजाम देने के साथ ही सरेआम किसी भी युवक की पिटाई कर रहे हैं. नेशनल हाईवे में शराब के नशे में असामाजिक तत्व तलवार लहराकर लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं. आपसी गुटबाजी और मारपीट की वारदात भी इस हद तक बढ़ गई है कि शहर के बीच सड़कों में मारपीट की वारदातें हो रही है. पुलिस पूरी तरह से शांत बैठी है, इस बढ़ते गुंडाराज से अब जगदलपुर शहर में लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. वहीं रात होते ही अब लोग अपने घरों से बाहर निकलने के लिए भी सोच रहे हैं.police became silent for Anti social elements
तीन दिनों में चार बड़ी वारदात :बस्तर जिले के जगदलपुर शहर में पिछले 3 दिनों की बात की जाए तो एक के बाद एक चार बड़ी वारदातें जगदलपुर शहर में हो चुकी हैं. Anti social elements gathered in jagdalpur
पहली घटना :पहली वारदात शहर के पीजी कॉलेज में हुई जहां दो युवाओं के बीच हुई लड़ाई गैंगवार में बदल गई और दोनों ही गुटों में इतने लात घुसे चलें कि कई युवा इस मारपीट की घटना में घायल हो गए. पुलिस ने भी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की. जिसके चलते यह युवा आसानी से छूट गए.
दूसरी घटना : राष्ट्रीय राजमार्ग -30 में हुई जहां एक युवक शाम को 7 बजे के बीच आने जाने वाले राहगीरों पर तलवार लहराता रहा ,काफी देर तक युवक ने नेशनल हाईवे में खड़े होकर बाइक सवार लोगों और कार सवार लोगों को तलवार दिखाई. जैसे तैसे राहगीर इस तलवारबाज युवा से बचकर निकलते रहे. किसी को चोट नहीं आई. इससे पहले यहां पुलिस पहुंच पाती तलवारबाज युवा मौके से फरार हो गया.