छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, पुलिस बनीं मौन

jagdalpur crime news बस्तर जिले में इन दिनों असमाजिक तत्वों का गुंडाराज चल रहा है, पिछले कुछ दिनों से लगातार एक के बाद एक बड़ी वारदात सामने आ रही है, बकायदा इस गुंडागर्दी का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.इन वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस पर शहर की कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने का दबाव है.

जगदलपुर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, पुलिस बनीं मौन
जगदलपुर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, पुलिस बनीं मौन

By

Published : Nov 7, 2022, 4:13 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: शहर में पिछले कुछ दिनों से मारपीट और लूट की वारदात बढ़ गई है. शाम होते ही असामाजिक तत्वों की टीम लूट की वारदात को अंजाम देने के साथ ही सरेआम किसी भी युवक की पिटाई कर रहे हैं. नेशनल हाईवे में शराब के नशे में असामाजिक तत्व तलवार लहराकर लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं. आपसी गुटबाजी और मारपीट की वारदात भी इस हद तक बढ़ गई है कि शहर के बीच सड़कों में मारपीट की वारदातें हो रही है. पुलिस पूरी तरह से शांत बैठी है, इस बढ़ते गुंडाराज से अब जगदलपुर शहर में लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. वहीं रात होते ही अब लोग अपने घरों से बाहर निकलने के लिए भी सोच रहे हैं.police became silent for Anti social elements

तीन दिनों में चार बड़ी वारदात :बस्तर जिले के जगदलपुर शहर में पिछले 3 दिनों की बात की जाए तो एक के बाद एक चार बड़ी वारदातें जगदलपुर शहर में हो चुकी हैं. Anti social elements gathered in jagdalpur

पहली घटना :पहली वारदात शहर के पीजी कॉलेज में हुई जहां दो युवाओं के बीच हुई लड़ाई गैंगवार में बदल गई और दोनों ही गुटों में इतने लात घुसे चलें कि कई युवा इस मारपीट की घटना में घायल हो गए. पुलिस ने भी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की. जिसके चलते यह युवा आसानी से छूट गए.

दूसरी घटना : राष्ट्रीय राजमार्ग -30 में हुई जहां एक युवक शाम को 7 बजे के बीच आने जाने वाले राहगीरों पर तलवार लहराता रहा ,काफी देर तक युवक ने नेशनल हाईवे में खड़े होकर बाइक सवार लोगों और कार सवार लोगों को तलवार दिखाई. जैसे तैसे राहगीर इस तलवारबाज युवा से बचकर निकलते रहे. किसी को चोट नहीं आई. इससे पहले यहां पुलिस पहुंच पाती तलवारबाज युवा मौके से फरार हो गया.

तीसरी घटना : शहर के चांदनी चौक में रात 9 बजे दो युवकों के ऊपर 20 से ज्यादा युवा हावी हो गए. दोनों युवाओं को करीब 20 युवकों ने जमकर पीटा . जिससे दोनों युवकों को काफी गंभीर चोट आई. हालांकि इस मारपीट के कारणों का तो पता नहीं चल सका, लेकिन घटनास्थल में लगे सीसीटीवी कैमरे में मारपीट का यह वीडियो कैद हो गया.बताया जा रहा है कि 2 युवाओं को 20 युवकों ने दौड़ा-दौड़ा कर इतनी बुरी तरीके से पीटा दोनों युवाओं को काफी गंभीर चोट आई है. इस मामले में पुलिस को अभी तक केवल एक लिखित में शिकायत मिली है.

चौथी घटना :कुम्हारपारा में भी आपसी विवाद के कारण एक युवा ने धारदार हथियार से एक युवक के सिर और हाथ के अलावा शरीर पर वार कर दिया. जिससे गंभीर हालत में युवक को महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया . कुल मिलाकर पूरे बस्तर जिले में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा है . पुलिस भी इनके ऊपर कार्यवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रही है. जिसके कारण असामाजिक तत्व शहर में एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-जगदलपुर में इनामी नक्सली का सरेंडर

क्या हो सकता है कारण :पुलिस ने लंबे समय से नाइट गश्ती को गम्भीरता से लेना छोड़ दिया है. वही पेट्रोलिंग भी नहीं होने की वजह से शहर के निचली बस्तियों में और नेशनल हाईवे में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो रहा है. अपराधी खुलेआम लूटपाट और मारपीट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.jagdalpur crime news

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details