जगदलपुर: टेलीफोनिक फ्रॉड मामले में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है. इलेक्ट्रिक बाइक की डीलरशिप दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी ठग को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 10 मोबाइल, 44 एटीएम कार्ड, 24 पासबुक, 48 सिमकार्ड, 35 पैनकार्ड, 30,000 कैश के साथ ही अन्य दस्तावेज बरामद किया है.
जगदलपुर में ठगी का आरोपी बिहार से गिरफ्तार जगदलपुर में ठगी के आरोपी गिरफ्तार: जगदलपुर एएसपी क्राइम हेमसागर सिदार (Jagdalpur ASP Crime Hemsagar Sidar) ने बताया "बीते दिनों इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डीलरशिप दिलाने का झांसा देकर 9 लाख 30 हजार 500 रुपये ठगी करने का शिकायत बस्तर पुलिस को मिली थी. जिसके बाद धारा 420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई. आरोपी के बैंक खातों के विश्लेषण और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदेही की उपस्थिति बिहार के नालंदा जिले में मिली. जिसके बाद बस्तर पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया और टीम को कार्रवाई के लिए रवाना किया गया. Action of Jagdalpur Police in Bihar
Bilaspur News: पहले तमंचा दिखाकर पैसे मांगे, रुपये नहीं है कहने पर थैला लेकर चले गए बदमाश
बिहार का रहने वाला है आरोपी: जहां टीम ने संदेह के आधार पर पटना से एक संदेही को घेराबंदी करके पकड़ा. जिसने पूछताछ पर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के डीलरशिप का झांसा देकर मोबाइल फोन से 930500 ठगी करने का जुर्म स्वीकार किया. आरोपी शशिकांत प्रसाद निवासी जिला नालंदा बिहार का होना बताया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर जगदलपुर लाया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम:मामले के आरोपी शशिकांत प्रसाद बिहार के नालंदा जिले का निवासी है. उसने बताया कि उसके द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के डीलरशिप व अन्य कंपनियों के फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर प्रार्थी से बातचीत कर उन्हें अपने झांसे में लिया और कंपनी के प्रोसेसिंग फीस, रजिस्ट्रेशन फीस, वाहनों का परिवहन और अन्य प्रक्रियाओं का हवाला देकर जून 2022 में 930500 रुपये अपने खाते में जमा करवाया गया था.