जगदलपुर: लॉकडाउन के दौरान कोतवाली पुलिस को शनिवार देर रात बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शहर के होटल में दबिश देकर लाखों रुपये का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से दो लाख 3 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन और ताश की गड्डी बरामद की है.
दरसअल, बीती रात मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि शहर के रवि रेजीडेंसी में शहर के कुछ रईसजादे लाखों रुपये का जुआ खेल रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम तैयार की गई और टीम ने होटल में दबिश दी, इस दौरान युवक रूम में जुआ खेल रहे थे. सभी युवकों को पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा.