छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर : गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 5 आरोपी गिरफ्तार - गांजा तस्करी में आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर में पुलिस ने दो गांजा तस्करी के दो मामले में कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गांजा तस्करी मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 21, 2019, 10:11 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर : बस्तर से नशीले पदार्थ का अवैध परिवहन कर रहे लोगों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. बस्तर पुलिस चौकी ने 2 दिन के अंदर सवा 3 लाख रुपए के नशीले पदार्थ जब्त किए हैं. साथ ही पांच आरोपियों को धर दबोचा है. ये आरोपी ओडिशा से गांजा लाकर रायपुर में खपाने की तलाश में थे.

जगदलपुर में पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में 5 आरोपियों के गिरफ्तार किया है

जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि परचनपाल में स्थित बस स्टैंड पर तीन युवक अपने बैग में संदिग्ध सामान लेकर रायपुर जाने वाली बस का इंतजार कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों युवकों से पूछताछ करते हुए उनके बैग की तलाशी ली.

40 किलो गांजा बरामद
तलाशी के दौरान पुलिस ने युवकों के बैग से 40 किलो गांजा बरामद किया, जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से जब्त गांजे की कीमत 1 लाख 70 हजार रुपए आंकी गई है.

गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
वहीं दूसरे मामले में भी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि देऊरगांव के पास दो युवक अपने बैग में संदिग्ध सामान लेकर रायपुर जाने वाली बस का इंतजार कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर छापामार कार्रवाई करते हुए युवकों से पूछताछ करते हुए उनके बैग की तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस ने बैग से 30 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत 1 लाख 54 हजार रुपोए आंकी गई है. इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- धान की कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रशासन ने कसी कमर

सवा 3 लाख का गांजा जब्त
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS की धारा 20 (ख) के तहत कार्रवाई की है. दोनों ही मामलों में पुलिस ने 70 किलो मादक पदार्थ जब्त किया है और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जब्त मादक पदार्थ की कीमत सवा 3 लाख रुपए आंकी जा रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details