रायपुर:कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव जगदलपुर पहुंच चुके हैं. दोनों नेता वहां हो रही चुनाव समिति की बैठक में मौजूद हैं. बैठक में चुनावी रणनीति पर बात हो रही है. चित्रकोट उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन पर चर्चा हो सकती है. बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार से ही जगदलपुर में मौजूद हैं.
चित्रकोट उपचुनावः दीपक बैज की पत्नी के नाम पर बोले पुनिया, अभी प्रत्याशी तय नहीं - चित्रकोट उपचुनाव
23 सितंबर को होने वाले दंतेवाड़ा उपचुनाव के चलते नेताओं का दौरा शुरू हो गया है. प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी आज जगदलपुर दौरे पर हैं.
हम जीत रहे हैं चुनावः टीएस सिंहदेव
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दंतेवाड़ा उपचुनाव में पार्टी की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि कांग्रेस के काम पर लोगों को भरोसा है और हम उसी काम के बदौलत ये चुनाव जीत रहे हैं.
चित्रकोट के लिए अभी नाम तय नहींः पुनिया
चित्रकोट चुनाव में दीपक बैज की पत्नी को टिकट दिए जाने की बात पर पुनिया ने कहा कि ऐसी कोई चर्चा नहीं है. हमने अभी तक किसी का नाम तय नहीं किया है. कोई अपने मन से अगर नाम तय कर ले तो उस पर कुछ नहीं कहा जा सकता.