जगदलपुर: बस्तर में इस साल हुई रिकार्ड तोड़ बारिश के बाद अब ठंड ने दस्तक दे दी है. नवंबर महीने के पहले सप्ताह में ही गुलाबी ठंड पड़ने के साथ ही घने कोहरे की वजह से बस्तर का मौसम खुशनुमा हो गया है. मौसम में आए बदलाव की वजह से एक तरफ जहां लोगों को बेमौसम बारिश से राहत मिली है, वहीं दूसरी तरफ इस मौसम का बस्तर के लोग लुत्फ उठा रहे हैं.
हालांकि आगामी दिनों में आंध्र प्रदेश में आने वाले बुलबुल तूफान का बस्तर में भी असर दिख सकता है और इस वजह एक बार फिर कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना है.
बताया जा रहा है कि 9 नवंबर के बाद से बुलबुल तूफान का असर बस्तर में दिख सकता है और लगभग तीन से चार दिनों तक बस्तर इलाके में बारिश हो सकती है. लेकिन इस तूफान के आने से पहले बस्तरवासी नवंबर माह के पहले सप्ताह से ही गुलाबी ठंड का आनंद उठा रहे है और घने कोहरे के बीच जॉगिंग के लिए शहर के गार्डन और पार्क में घूमते नजर आ रहे हैं.