जगदलपुर: शहर के इंद्रावती नदी पुल पर बने फुटपाथ के दो पिलर के बीच का हिस्सा देर शाम अचानक ढह जाने से यात्रियों में दहशत का माहौल है. बस्तर समेत छत्तीसगढ़ को दक्षिण भारत से जोड़ने वाली नेशनल हाइवे 30 पर बने पुल के दो पिलर के बीच का हिस्सा अचानक ढह गया. पिलर टूटने से पुल से सपाट नदी की तरफ का रास्ता खुल गया. इसकी वजह से किसी भी वक्त गंभीर हादसा हो सकता था. ऐसे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर बैरिकेडिंग की है. क्षतिग्रस्त हिस्से को फिलाहल कवर किया गया है. मौके पर पुल के दोनों तरफ धीमी गति से परिवहन के लिए पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है.
पढ़ें:गौरेला पेंड्रा मरवाही: 12 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
काफी पुराना है पुल