छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ को दक्षिण भारत से जोड़ने वाली इंद्रावती नयापुल का पिलर ढहा, बड़ा हादसा टला - Suicide Point Indravati Nayapul

बस्तर की जीवन रेखा कही जाने वाली इंदरावती नदी पर बना नया पुल के दो पिलर के बीच का हिस्सा देर शाम ढह गया. फिलहाल इसे कवर किया गया है. छत्तीसगढ़ को दक्षिण भारत से जोड़ने वाला यह पुल काफी महत्वपूर्ण है.

pillar-collapse-of-indravati-nayapul
इंद्रावती नयापुल का पिलर ढहा

By

Published : Nov 20, 2020, 4:24 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: शहर के इंद्रावती नदी पुल पर बने फुटपाथ के दो पिलर के बीच का हिस्सा देर शाम अचानक ढह जाने से यात्रियों में दहशत का माहौल है. बस्तर समेत छत्तीसगढ़ को दक्षिण भारत से जोड़ने वाली नेशनल हाइवे 30 पर बने पुल के दो पिलर के बीच का हिस्सा अचानक ढह गया. पिलर टूटने से पुल से सपाट नदी की तरफ का रास्ता खुल गया. इसकी वजह से किसी भी वक्त गंभीर हादसा हो सकता था. ऐसे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर बैरिकेडिंग की है. क्षतिग्रस्त हिस्से को फिलाहल कवर किया गया है. मौके पर पुल के दोनों तरफ धीमी गति से परिवहन के लिए पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है.

पढ़ें:गौरेला पेंड्रा मरवाही: 12 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

काफी पुराना है पुल

इंद्रावती नदी पर पुल को 1980 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने उद्घाटन कर शुरू किया था. जिसके बाद से कई बार इसमें मरम्मत हो चुकी है. सुसाइड प्वाइंट बनने की वजह से यहां पर 2 साल पहले ही एनएच विभाग ने रेलिंग भी लगाई थी. लेकिन उसका एक हिस्सा अब क्षतिग्रस्त हो गया है. ऐसे में प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. फिलहाल पुल को अच्छे मरम्मत की आवश्यकता है. जिस तरह से एक हिस्सा ढह गया. एक बड़ा हादसा भी हो सकता था.

नहीं हुआ नुकसान

घटना में किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन एनएच विभाग की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है. क्योंकि लगातार पुल के कमजोर होने की शिकायत के बावजूद भी सही समय पर मरम्मत कार्य नहीं किया गया. लिहाजा पुल का एक हिस्सा ढह गया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details