जगदलपुरःहावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस मंगलवार शाम ओडिशा में कोरापुट-रायगढ़ा रेललाइन स्थित सिंहपुर रोड स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में तीन रेलकर्मियों की मौत हो गई है. वहीं चार लोग लापता बताए जा रहा हैं.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार समलेश्वरी एक्सप्रेस की उसी ट्रैक पर सामने से आ रही ओएचई वैन से टक्कर हुई है. इस दुर्घटना में दो डिब्बे भी पटरी से उतर गए हैं.