छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर : कचरे में धूल खा रही पूर्व सांसद की तस्वीर, बीजेपी ने जताई आपत्ति - Picture of Baliram Kashyap

बस्तर मेडिकल कॉलेज में बलिराम कश्यप की तस्वीर कचरे में रखी गई है, जिस पर बीजेपी नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है.

Picture of Baliram Kashyap is being kept between the waste
स्व बलिराम कश्यप की तस्वीर

By

Published : Dec 13, 2019, 7:38 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर : बस्तर के पूर्व सांसद और बीजेपी के कद्दावर नेता दिवंगत बलिराम कश्यप के नाम पर करोड़ों रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज बनाया गया था. 2 साल पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कश्यप की तस्वीर को नमन कर कॉलेज का उद्घाटन किया था, लेकिन आज उसी मेडिकल कॉलेज में बलिराम कश्यप की तस्वीर कचरे के बीच धूल खाती नजर आ रही है.

स्व बलिराम कश्यप की तस्वीर

मेडिकल कॉलेज की इस लापरवाही से बीजेपी नेताओं में खासी नाराजगी है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री किरण देव ने कहा कि, 'बलिराम कश्यप जिनके नाम पर करोड़ों का मेडिकल कॉलेज बस्तर में है, जिनका बस्तर ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ के साथ भारत देश भी सम्मान करता है. उनकी तस्वीर को कचरे में रखा गया है, जिसकी बीजेपी निंदा करती है और सरकार से मामले में कार्रवाई की मांग करती है.

इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सर कार को घेरते हुए कहा कि, '1 साल पहले ही प्रदेश में सरकार बदली है और सरकार के बदलते ही इस तरीके के वाक्ये सामने आने लगे हैं'.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details