छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर : नवरात्रि के पहले दिन मां दंतेश्वरी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का तांता - ज्योति कलश दंतेश्वरी मंदिर

रविवार से नवरात्रि प्रारंभ होने के साथ ही मंदिरों में श्रध्दालुओं की भीड़ देखने को मिली. बस्तर के दंतेश्वरी मंदिर में मां के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. हर साल की तरह इस बार भी यहां हजारों की संख्या में ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए हैं.

दंतेश्वरी मंदिर बस्तर

By

Published : Sep 29, 2019, 5:12 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

बस्तर:नवरात्रि की शुरुआत होते ही देवी मंदिरों में रौनक देखते ही बन रही है. जिले की आराध्य देवी दंतेश्वरी मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. मां दंतेश्वरी बस्तर की कुलदेवी मानी जाती है.

मां दंतेश्वरी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का तांता
श्रद्धालुओं का तांता

श्रध्दालुओं का कहना है कि, 'रियासतकाल से ही देवी के प्रति लोगों की सच्ची आस्था जुड़ी है और दूर-दराज से लोग मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए बस्तर पहुंचते हैं और हजारों की संख्या में मनोकामना दीप जलाकर मां से मन्नते मांगते हैं.' मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी 12 हजार से अधिक श्रध्दालुओं ने मंदिर में तेल और घी के ज्योति कलश जलवाए हैं.'

आरती में शामिल श्रद्धालु

पढ़ें- मां बम्लेश्वरी: सैकड़ों सीढ़ियां चढ़ने के बाद मिलते हैं देवी के दर्शन, भर जाती है भक्तों की झोली

कहा जाता है कि आतंक पर सदैव आस्था भारी पड़ी है. यही वजह है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद बस्तर में बड़ी संख्या में श्रध्दालु मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं और विश्व प्रसिध्द दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details