बस्तर : बजट से मध्यम वर्ग खुश तो स्टूडेंट्स और महिला वर्ग दिखे नाराज - लोकलुभावन बजट
जगदलपुर : मोदी सरकार के बजट से मध्यम वर्गीय परिवार खुश है तो वहीं महिला वर्ग, युवा वर्ग और स्टूडेंट्स नाराज नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि ये बजट लॉलीपॉप बजट है जिससे जनता को रिझाया जा रहा है.
बजट पर लोगो की प्रतिक्रिया
अंतिरम बजट पर बस्तरवासियों का कहना है कि, 'ये बजट वोट बैंक की राजनीति है. बजट में जो घोषणाएं की गई हैं यदि इसका फायदा अंतिम व्यक्ति को मिले तो ही बजट का लाभ होगा, वरना इसका लाभ अधिकारियों को मिलेगा'. वहीं महिलाओं का मानना है कि, 'इस बजट में घरेलू महिलाओं को कुछ नहीं मिला. इसके साथ ही महंगाई पर लगाम नहीं कसी गई'.
video
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST