छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CG TEEKA एप के जरिए बड़ी संख्या में कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे लोग - जगदलपुर नगर निगम

जगदलपुर में टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चल रहा है. खासकर युवा इस दौरान उत्साहित नजर आ रहे हैं और बढ़-चढ़कर टीकाकरण अभियान में हिस्सा ले रहे हैं. जिले में सीजी टीका एप के जरिए लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं. एप को लेकर लोगों ने संतुष्टि जाहिर की है.

corona vaccination through cgteeka app
सीजी टीका एप के जरिए वैक्सीन लगवा रहे लोग

By

Published : May 17, 2021, 6:23 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर में कोरोना टीकाकरण का काम जारी है. जिले में बनाए गए सभी टीकाकरण केंद्रों में सुबह से ही लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. हालांकि बस्तर जिले में भी वैक्सीन की कमी बनी हुई है. लेकिन जिला प्रशासन के पास मौजूदा वैक्सीन से टीकाकरण का काम लगातार चल रह है. वहीं cgteeka एप के जरिए भी बस्तर में लोग वैक्सीन लगा रहे हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन के साथ ही शहर के हर केंद्रों में टोकन पद्धति से टीका लगाया जा रहा है. दिन में 150 से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए लोग ज्यादा जागरूक नजर आ रहे हैं. सुबह से ही वैक्सीन लगवाने के लिए लोग टीकाकरण केंद्रों में पहुंच रहे हैं.

सीजी टीका एप के जरिए वैक्सीन लगवा रहे लोग

जिले में भी टीकाकरण के लिए तीन कैटेगरी बनाई गई है. जिसमें अंत्योदय, एपीएल (APL), बीपीएल (BPL) और 45 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को के लिए अलग टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. हालांकि पिछले दो दिनों में वैक्सीन नहीं होने की वजह से एपीएल कार्ड धारियों को टीका नहीं लग पाया था. लेकिन अब फिर से APL कार्डधारियों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है.

रोजाना करीब 150 लोगों को लग रही वैक्सीन

बस्तर जिले में भी लोग सीजी टीका एप के जरिए बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन कर कोरोना का टीका लगवा रहे हैं. टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीआर मैत्री से मिली जानकारी के मुताबिक बस्तर जिले में अब तक 1 लाख 70 हजार लोगों को टीका लग चुका है. जिसमें 19 हजार टीका CG टीका एप के जरिए लगाया गया है. वहीं टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि लगातार लोग सीजी टीका पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. वैक्सीन की आपूर्ति नहीं होने की वजह से हर सेंटरों में एक दिन में 120 से लेकर 150 लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा रही है. हालांकि कुछ सेंटरों में अव्यवस्थाओं का आलम भी देखा गया. जिसे अब दुरुस्त कर लेने की बात टीकाकरण अधिकारी कह रहे हैं.

वैक्सीन की बर्बादी पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से दो दिन में मांगा जवाब

नगर निगम में कुल 8 सेंटर

इधर जगदलपुर नगर निगम के अंतर्गत कुल 8 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें महेश्वरी भवन, बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स भवन, केंद्रीय विद्यालय, निर्मल विद्यालय, मंगल भवन और नर्सिंग कॉलेज, आयुर्वेदिक अस्पताल, ओसवाल भवन शामिल है. महेश्वरी भवन के टीकाकरण केंद्र के प्रभारी महेश्वरी समाज के अध्यक्ष गजेंद्र चांडक ने बताया कि महेश्वरी भवन में बीपीएल कार्ड धारियों को टीका लगाया जा रहा है. इस दौरान उन्हें किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए खास ध्यान रखा जा रहा है.

सीजी टीका एप के जरिए वैक्सीन लगवा रहे लोग

लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था

गजेंद्र ने बताया कि टीकाकरण के बाद उनके लिए बिस्तर की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था भी है. इसके अलावा कोरोना के नियमों का भी पूरा पालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि महेश्वरी भवन टीकाकरण केंद्र में हर रोज 150 से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा रहा है. इस दौरान सुबह उन्हें टोकन दिया जाता है.

युवाओं में दिखा उत्साह

टीका लगवाने पहुंच रहे युवाओं का कहना है कि सीजी टीका एप के जरिए शुरुआती तौर पर तो उन्हें रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कतें आई. लेकिन अब उन्हें किसी तरह की कोई समस्या नहीं हुई. टीकाकरण केंद्र पहुंचने के बाद उन्हें टोकन दिया गया और आसानी से उनका वैक्सीनेशन भी हो गया. टीकाकरण केंद्र में सुविधाओ को लेकर भी युवाओं ने संतुष्टि जताई.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details