छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Aug 5, 2019, 5:56 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ETV Bharat / state

जगदलपुर: अवैध तरीके से लगाए जा रहे मोबाइल टॉवर, वार्डवासियों ने किया विरोध

शहर में अवैध तरीके से मोबाइल टॉवर लगाने का विरोध किया जा रहा है, जिसमें अंबेडकर वार्ड में रहने वाले लोगों ने आक्रोश जताया है.

शहर में अवैध तरीके से मोबाइल टॉवर लगाने का विरोध किया जा रहा है, जिसमें अंबेडकर वार्ड में रहने वाले लोगों ने आक्रोश जताया है.

जगदलपुर: शहर में अवैध मोबाइल टॉवर लगाने का कारोबार धड़ल्ले से जारी है और इसके विरोध में लोग सड़क पर उतर आए हैं. अभी अंबेडकर वार्ड में लगाए जा रहे BSNL कंपनी के टॉवर का वार्डवासियों ने विरोध किया है. वार्डवासियों ने मोबाइल टॉवर से निकलने वाली रेडिएशन की वजह से पैदा होने वाले खतरे की वजह से इसे नहीं लगाने की मांग की है.

शहर में अवैध तरीके से मोबाइल टॉवर लगाने का विरोध किया जा रहा है, जिसमें अंबेडकर वार्ड में रहने वाले लोगों ने आक्रोश जताया है.

मनमानी तरीके से लगाया जा रहा टॉवर
अंबेडकर वार्ड में रहने वाले लोगों का कहना है कि, वार्ड में मनमानी तरीके से टॉवर लगाया जा रहा है जबकि पहले से ही इस वार्ड में तीन निजी कंपनियों के टॉवर लगे हुए हैं. ऐसे में बिना परमिशन लिए एक निजी कंपनी टॉवर लगाने का काम कर रही है, जिसका वार्डवासी विरोध कर रहे हैं.

वार्ड के लोगों का कहना है कि इस टॉवर से निकलने वाले रेडियशन का सबसे बड़ा प्रभाव बच्चों पर पड़ेगा और वार्डवासी अब किसी भी कीमत पर इस टॉवर को लगने नहीं देंगे. इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर कोर्ट के दरवाजे भी खटखटाएंगे.

निगम के खिलाफ उग्र आंदोलन : उपनेता प्रतिपक्ष
इधर, निगम के उपनेता प्रतिपक्ष और भाजपा पार्षद संग्रामसिंह राणा का कहना है कि, 'शहर में सरकारी और निजी कंपनियां मनमानी ढंग से मोबाइल टॉवर लगा रही है. वर्तमान में शहर में 130 से ज्यादा टॉवर लगे हैं, जिनमें से ज्यादा टॉवर अवैध रूप से लगाए गए हैं.'

उन्होंने कहा कि, 'सामान्य सभा में इस मुद्दे को उठाए जाने के बावजूद निगम के आला अधिकारी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जिससे निजी कंपिनयों के टॉवर मालिकों और निगम के अधिकारियों के बीच मिलीभगत के आरोप हैं, लेकिन अब इसके विरोध में निगम के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.'

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details