जगदलपुर: उम्मीद, जद्दोजहद में इनकी जिंदगी बीत रही है. इंतजार इतना लंबा है कि सरकारें बदलीं, जनप्रतिनिधि बदले, लेकिन यहां के हालात जस के तस ही रहे. नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के पाडेरपानी गांव के 20 परिवार सालों से साफ पानी के लिए तरस रहे हैं. 19 साल के छत्तीसगढ़ में एक भी नेता और अधिकारी ऐसा नहीं मिला, जो उन्हें बाकी सुविधाएं छोड़िए, साफ पानी ही दिला पाता. ETV भारत की टीम यहां पहुंची, तो हालात बेहद निराश करने वाले थे.
विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी ETV भारत के जरिए मिली है. चंदन कश्यप ने वादा किया कि लॉकडाउन के बाद वहां प्राथमिकता के साथ सारी व्यवस्थाएं कराई जाएंगी. उन्होंने कहा कि उनका डेढ़ साल का कार्यकाल प्रदेश में हुए चुनाव में व्यस्त रहने के कारण बीत गया है. पिछले 3 महीनों से कोरोना महामारी की वजह से कोई काम नहीं हो पा रहा है. विधायक का कहना है कि जल्द ही पाडेरपानी पारा में नलकूप की स्वीकृति दे दी जाएगी.
यहां के ग्रामीण पिछले कई सालों से सरकार से कुएं या बोरवेल जैसी सुविधा की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक मांग पूरी नहीं हुई है. ऐसे में इनके पास नदी का दूषित पानी पीने के अलावा कोई रास्ता नहीं है. झिरिया का पानी पीने से कुछ ग्रामीण बीमार पड़ चुके हैं. वहीं कुछ गांववालों की डायरिया, मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से मौत भी हो चुकी है.
भाजपा हो या कांग्रेस सरकार दोनों ने बस्तर के विकास को लेकर बड़े-बड़े दावे किए हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आती है. पाडेरपानी पारा में लगभग 50 लोग रहते हैं, जो पिछले कई सालों से इसी तरह पानी के लिए तरस रहे हैं. कई जनप्रतिनिधियों को अपनी परेशानी की जानकारी भी दे चुके हैं, लेकिन अब तक कोई नेता इस गांव तक नहीं पहुंचा है. पिछली सरकार में नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र से ही केदार कश्यप दो बार विधायक बने. प्रदेश मे पीएचई मंत्री भी रहे, लेकिन इन ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया नहीं करा सके.
पढ़ें: कोरोना पर उठाए गए कदमों की जानकारी देंगे सीएम भूपेश, रविवार को रेडियो पर होगा प्रसारण