जगदलपुर: बस्तर में उड़ान योजना के तहत हवाई शुरू की गई है. अब एयरलाइंस की उड़ान सेवा में एक फ्लाइट के बढ़ोतरी की मांग इलाके में उठने लगी है. बस्तरवासियों की मांग है कि एयर एलायंस की एक और फ्लाइट बस्तर में शुरू की जानी चाहिए. जिससे बस्तर वासियों को हैदराबाद जैसे बड़े शहर में मेडिकल सुविधा मिल सके. दरअसल अभी जो एक फ्लाइट की सौगात बस्तर के लोगों को मिली है, उसकी समय सारणी में लेटलतीफी होने के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में एयर एलायंस कंपनी से बस्तर में एक और फ्लाइट शुरू करने की मांग की जा रही है.
फ्लाइट शुरू करने की उठी मांग पढ़ें:कोरिया: बैगा आदिवासी परिवारों को महीनों से नहीं मिला राशन, सरकारी कार्यालय के चक्कर काट रहे परिवार
काफी जद्दोजहद के बाद बस्तर में उड़ान सेवा योजना के तहत शुरू की गई है. बस्तर में जो फ्लाइट की सुविधा दी गई है, उसमें एयर एलायंस की 72 सीटों की विमान हैदराबाद से ठीक 11:00 बजे उड़कर 12:00 बजे जगदलपुर पहुंचती है, और यहां से 12:30 को उड़ान भरकर 1:30 बजे रायपुर पहुंचती है. फिर वहां से 2 बजे जगदलपुर के लिए उड़ान भरती है. लगभग 3:30 बजे जगदलपुर से हैदराबाद पहुंचती है.
यात्रियों को हो रही असुविधा
लेकिन एक फ्लाईट होने की वजह से सही समय पर फ्लाइट नहीं पहुंच पाती है. यात्रियों को घंटो विमान का इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में उन्हें जिस समय पर हैदराबाद या रायपुर पहुंचना होता है. उस समय पर यात्री नहीं पहुंच पाते. जिसके चलते अब बस्तर वासियों ने मांग की है कि एयर एलायंस कंपनी को जल्द से जल्द एक और फ्लाइट की सुविधा बस्तर में देनी चाहिए. जिससे दो फ्लाइट होने से बस्तर वासियों को समय के अनुसार विमान सेवा का लाभ मिल सकेगा. वही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बस्तर में उड़ान सेवा शुरू होने से इसे और अन्य शहरों से जोड़ने के लिए आगामी दिनों में केंद्रीय उड्डयन मंत्री को पत्र लिखने की बात कही है.