जगदलपुर:शहर के कालीपुर में स्थित अटल आवास के रहवासियों ने शनिवार को भाजपा नेताओं के साथ मिलकर नगर निगम का घेराव किया. निगम सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा नेताओं निगम सरकार के फैसले के विरोध में रैली निकालकर पैदल मार्च किया. 3 सूत्रीय मांगों को लेकर निगम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान अटल आवास के रहवासी भी भाजपा के साथ शामिल रहे.
3 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन रैली भाजपा कार्यालय से नगर निगम तक निकाली गई. रैली के दौरान निगम परिसर में लगभग 1 घंटे तक नीचे बैठ कर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल, कुछ दिन पहले नगर निगम के आयुक्त ने अटल आवास में रहने वाले लोगों को नोटिस भेजा था. उन्होंने 24 घंटे के अंदर किस्त की राशि जमा करने के आदेश दिए थे. राशि जमा नहीं करने वाले के घरों को 24 घंटे के अंदर सील करने की हात भी कही गई थी. निगम के इस फैसले से अटल आवास के लोगों में नाराजगी है.
निगम के तानाशाह रवैया को बताया गलत
निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा कि निगम सरकार ने अचानक से अटल आवास के लोगों को नोटिस जारी कर दिया, जो सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि वे निगम सरकार के इस तानाशाही रवैये के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. उनके ऊपर 40 हजार से लेकर 50 हजार से अधिक की राशि बकाया है. ऐसे में 24 घंटे के अंदर राशि जमा करने की नोटिस के माध्यम से धमकी दिया जाना सरासर गलत है.
पढ़ें: कभी थी बंजर जमीन आज सबसे खूबसूरत नर्सरी में बनाई जगह
ज्ञापन के माध्यम से मोहलत देने की मांग
संजय पांडे ने कहा कि निगम के इस तानाशाही रवैये के खिलाफ भाजपा के नेताओं ने स्थानीय लोगों के साथ निगम का घेराव किया है. उन्होंने बताया कि ज्ञापन सौंपकर किस्त की राशि पटाने के लिए कुछ दिनों की मोहलत देने की बात कही है. साथ ही इतनी बड़ी रकम को छोटे-छोटे किस्त में चुकाने देने की मांग की गई है. इसके अलावा अटल आवास में ही निगम के अधिकारियों ने कैंप लगाकर किस्त लेने की मांग की गई है. जिससे अटल आवास में रह रहे गरीब परिवारों को इससे राहत मिल सके. इस बारे में निगम के महापौर का कहना है कि इससे पहले भी अटल आवास के बकायेदारों को निगम ने सहूलियत के हिसाब से किश्त की राशि जमा करने की बात कही गई थी, लेकिन उन्होंने इस बात को दरकिनार कर दिया, जिसके बाद निगम ने यह फैसला लिया है.
पढ़ें: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर 7 परिवार के लोग
'हिसाब से चुकाएं किस्त की रकम'
महापौर ने कहा कि अभी भी अटल आवास के रहवासियों को कहा गया है कि वे एक साथ किस्त की रकम न देकर टुकड़ों में अपने किस्त की राशि जमा करें. केवल घर की किश्त ही जमा करें. उनसे किसी तरह का कोई अन्य कर नहीं लिया जाएगा. उन्होंने अटल आवास में कैंप लगाने की मांग को पूरा करने की बात कही. साथ ही अटल आवास में कैंप लगाकर लोगों के सहूलियत के हिसाब से किश्त की राशि टुकड़ों में लेने की बात कही. महापौर के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया.