जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों राशन कार्ड नवीनीकरण का काम चल रहा है. इसके लिए शिविर लगाकर पुराने राशन कार्ड का नवीनीकरण किया जा रहा है, लेकिन कई जगह आधी-अधूरी तैयारी के साथ शिविर लगाने से यहां आने वाले हितग्राहियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
राशन कार्ड नवीनीकरण शिविर में अव्यवस्था का नया मामला जगदलपुर में सामने आया है. यहां राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म की जांच और उसे जमा कराने के लिए हितग्राहियों को शिविर में दो से तीन दिन का समय लग रहा है. नये राशन कार्ड के लिए आधार कार्ड बनवाने में भी महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
15 से 29 जुलाई तक शिविर
छत्तीसगढ़ सरकार ने राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए 15 जुलाई से 29 जुलाई तक का समय सीमा तय किया है. इसके लिए जिले में शिविर लगाया जा रहा है. शिविर में कर्मचारियों की कमी और हितग्राहियों की संख्या ज्यादा होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार शिविर में देरी को लेकर विवाद की स्थिति बन जाती है.