छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राशन कार्ड नवीनीकरण शिविर में अव्यवस्था, आधी-अधूरी तैयारी के साथ आनन-फानन में लगाया कैंप - परेशानी

राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए प्रसाशन ने आनन-फानन में शिविर लगा दिया है. प्रशासन की आधी अधूरी तैयारी के कारण यहां आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे लोग खासा नाराज हैं.

शिविर में मौजूद हितग्राही

By

Published : Jul 27, 2019, 11:17 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों राशन कार्ड नवीनीकरण का काम चल रहा है. इसके लिए शिविर लगाकर पुराने राशन कार्ड का नवीनीकरण किया जा रहा है, लेकिन कई जगह आधी-अधूरी तैयारी के साथ शिविर लगाने से यहां आने वाले हितग्राहियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

राशन कार्ड नवीनीकरण शिविर में पसरा अव्यवस्था का आलम

राशन कार्ड नवीनीकरण शिविर में अव्यवस्था का नया मामला जगदलपुर में सामने आया है. यहां राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म की जांच और उसे जमा कराने के लिए हितग्राहियों को शिविर में दो से तीन दिन का समय लग रहा है. नये राशन कार्ड के लिए आधार कार्ड बनवाने में भी महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

15 से 29 जुलाई तक शिविर

छत्तीसगढ़ सरकार ने राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए 15 जुलाई से 29 जुलाई तक का समय सीमा तय किया है. इसके लिए जिले में शिविर लगाया जा रहा है. शिविर में कर्मचारियों की कमी और हितग्राहियों की संख्या ज्यादा होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार शिविर में देरी को लेकर विवाद की स्थिति बन जाती है.

फोटो बदलने के लिए नवीनीकरण

शिविर में अव्यवस्था और ज्यादा समय लगने के मामले बीजेपी नेता संजय पांडेय ने इसे ढकोसला बताते हुए सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी का आरोप है कि सरकार बेवजह सिर्फ अपना फोटो लगाने के लिए राशन कार्ड बदल रही है.

समय सीमा बढ़ाने की मांग

इधर, बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल का कहना है कि राशनकार्ड नवीनीकरण में हो रही परेशानी को देखते हुए वे सरकार से समय सीमा बढ़ाने की मांग करेंगे. विपक्ष के आरोपों पर बघेल ने कहा कि पहले की सरकारों ने पीडीएस में जमकर भ्रष्टाचार किया है, जिसे सही करने के लिए फिर से कार्ड का नवीनीकरण किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details