छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: कोरोना को आमंत्रण दे रहे लोग, प्रशासन ने भी फेरी निगाहें

बस्तर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस फिलहाल अभी तक नहीं मिले हैं. इससे बस्तर संभाग को ग्रीन जोन में रखा गया है. लेकिन स्थानीय लोग कोरोना वायरस से बेखौफ होकर बिना मास्क लगाए घूमते नजर आ रहे हैं.

people are wearing not mask in jagdalpur
शहर में खुल गई दुकानें

By

Published : May 8, 2020, 8:30 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर में कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीज नहीं मिलने से समूचे बस्तर संभाग को ग्रीन जोन में रखा गया है. लेकिन प्रशासन ने सशर्त दिए गए ग्रीन जोन के नियमों का पालन न कर बस्तरवासी इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं. वहीं शासन ने भी जनता के इस लापरवाही से निगाहें फेर ली हैं.

कोरोना को आमंत्रण दे रहे है लोग

बीते 4 मई से बस्तर जिले को ग्रीन जोन में रखे जाने के बाद से 2 दिन तक तो शहरवासियों ने शासन के बनाए गए सभी नियमों का पालन किया. लेकिन अब आलम यह है कि अधिकतर शहरवासी इस कोरोना वायरस से बेखौफ होकर बिना मास्क लगाए घूमते नजर आ रहे हैं. वहीं शहर के होटल व्यवसाई से लेकर मुख्य बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां भी उड़ रही हैं.

डोंगरगढ़ : CAA और NRC के समर्थन में निकाली रैली

बिना मास्क पहने लोग घूम रहे हैं

खासकर मेन रोड के पास मौजूद होटलों में सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा शहर के मुख्य बाजार संजय मार्केट में भी लोग बिना मास्क लगाए ही सब्जी लेने पहुंच रहे हैं. यहां तक कि सब्जी विक्रेता भी बिना मास्क पहने सब्जी बेज रहे हैं. जबकि शासन ने निर्देश जारी किया था कि, अगर ग्रीन जोन में दिए गए नियमों का पालन लोग नहीं करते हैं. य इन नियमों की अनदेखी करते हैं, तो उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही भारतीय दंड अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. बावजूद इसके लोग पूरी तरह से लापरवाह बने हुए हैं और कोरोना वायरस को बस्तर में आमंत्रण देने में लगे हुए हैं.

शहर में खुल गई दुकानें

50 से ज्यादा लोगों पर हुई कार्रवाई

अधिकारियों का कहना है कि, ग्रीन जोन के तहत नियमों का पालन नहीं करने वाले व्यवसायियों और आम लोगों पर लगातार पुलिस प्रशासन कार्रवाई कर रही है. वहींं अब तक जिले में 50 से अधिक लोगों पर FIR भी दर्ज की जा चुकी है. वहीं जिला प्रशासन, रेड क्रॉस और पुलिस प्रशासन मिलकर चलानी कार्रवाई भी कर रही है.

कोरोना वायरस का 6 महीने तक बना रहेगा खतरा: टीएस सिंहदेव

पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी कर रही कार्रवाई

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि 'उन्हें भी लगातार शिकायत मिल रही है कि लोग लापरवाह बने हुए हैं और कहीं जगह नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. हालांकि पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के जरिए से ऐसे लोगों पर नजर बनाई हुई है'.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details