छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: निजी स्कूल की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - जगदलपुर की खबरें

जगदलपुर के एक निजी स्कूल में मनमानी फीस वसूली करने के खिलाफ अभिभावकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

jagdalpur private school news
अभिभावकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 3, 2020, 4:16 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:शहर के एक निजी स्कूल प्रबंधन की मनमानी फीस वसूली करने को लेकर अभिभावकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. पैरेंट्स की शिकायत है कि स्कूल प्रबंधन उनसे फीस बढ़ा कर वसूली कर रहा है. पूरे 10 महीने का फीस मांगा जा रहा है. अभिभावकों का कहना है कि कोरोना संकट को देखते हुए शासन-प्रशासन ने स्कूलों में फीस को लेकर गाइडलाइन जारी की थी, जिसके बावजूद स्कूल प्रबंधन फीस जमा नहीं करने पर बच्चों को टीसी थमा देने की धमकी दे रहा है.

अभिभावकों का कहना है कि महामारी की वजह से सभी स्कूल फीस माफ कर रहे हैं, लेकिन यह स्कूल उनपर फीस जमा करने का दबाव बना रहा है. यही वजह है कि स्कूल प्रबंधन से परेशान होकर करीब 20 से ज्यादा पैरेंट्स ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

अभिभावकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पढ़ें- कोरबा: फीस के लिए दबाव बना रहे निजी स्कूल, अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

कलेक्टर का कहना है कि पालकों की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी को मामला संज्ञान में लेने को कहा गया है. इस मामले की पूरी जांच कराकर कार्यवाही करने की बात कही गई है. कलेक्टर का कहना है कि पहले ही प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूली किए जाने की लगातार शिकायत मिलने के बाद अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के बीच बैठक भी की गई थी. जिसके बावजूद ऐसी स्थिति बन रही है. जल्द से जल्द इसका समाधान किया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details