छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आबूधाबी मिक्स मार्शल आर्ट में पलक नाग ने जीता सिल्वर मेडल - जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण

Palak Nag won silver medal in Abu Dhabi Mix Martial Art. आबूधाबी मिक्स मार्शल आर्ट में बस्तर की बेटी ने जीत का परचम लहराया है. पलक नाग ने फाइनल में अमेरिका की खिलाड़ी को जोरदार टक्कर दी. लेकिन वह हार गई. लेकिन पलक नाग ने भारत के लिए सिल्वर मेडल अपने नाम किया है.

Abu Dhabi Mix Martial Art
पलक नाग ने जीता सिल्वर मेडल

By

Published : Aug 24, 2022, 11:50 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: आबूधाबी में आयोजित मिक्स मार्शल आर्ट अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत को सिल्वर मेडल मिला है. बस्तर की बेटी पलक नाग ने यह सिल्वर मेडल ने जीता है. आबूधाबी में जीत दर्ज कर पलक नाग बस्तर लौटी तो उनका जोरदार स्वागत किया गया. यह पहला मौका है कि अंतरराष्ट्रीय खेल में बस्तर की किसी खिलाड़ी ने सिल्वर पदक हासिल किया. जिसको देखते हुए बस्तर में पलक नाग का भव्य रूप से बस्तरवासियों द्वारा स्वागत किया गया. जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से शहर में रोड शो का कार्यक्रम भी रखा गया. जिसमें बढ़ चढ़कर बस्तरवासी शामिल हुए(bastar latest news).

पलक की कोच ममता पांडे ने जताई खुशी: पलक नाग की कोच ममता पांडे ने बताया कि पलक नाग बेहद ही कम उम्र से मिक्स मार्शल आर्ट की खिलाड़ी रहीं हैं. बीते 6 वर्षों से लगातार बस्तर के मार्शल आर्ट एकेडमी में 4 घंटे प्रतिदिन समय देकर वह प्रैक्टिस किया करती थी. जगदलपुर शहर के निर्मल विद्यालय में पढ़ाई कर रही छात्रा पलक नाग का चयन अंडर 18 आयु वर्ग में हुआ था. आबू धाबी में आयोजित प्रतियोगिता में 42 देशों के 500 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हुए थे. पहले के मैचों में पलक का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. वह लगातार विदेशी खिलाड़ियों को पछाड़ती रहीं फाइनल मुकाबले में पलक का सामना अमेरिका के खिलाड़ी से हुआ. पलक ने फाइनल मुकाबले में भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया. लेकिन वह सफल नहीं हो पाई और रजत पदक अपने नाम किया (sports news of bastar).

ये भी पढ़ें: नेशनल म्यूथाई चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का कमाल, 12वीं बार भी बने चैंपियन



पलक नाग की मेहनत लाई रंग: कोच ममता पांडे ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर पलक लगातार रिंग में पसीना बहाते दिख रहीं थी. वह प्रतिदिन 4 घंटे समय अपने खेल को दिया करती थी. लेकिन अब देश को गोल्ड मेडल दिलाने के लिए पलक और मेहनत करते हुए अपने टेक्निक और स्किल को और मजबूत करने में जुट गई है. इधर पलक नाग ने भी कहा कि मैं देश को गोल्ड मेडल नहीं दिला पाई इसीलिए थोड़ी दुखी हूं. लेकिन मेरा इस लेवल तक पहुंचना उपलब्धि है. आने वाले दिनों में अन्य प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया जाएगा. इसके लिए मैं जीतोड़ मेहनत करूंगी. बस्तर के खिलाड़ी लगातार अब अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना जौहर दिखाने लगे हैं. एक दिन पहले ही मलेशिया में आयोजित म्यू थाई चैंपियनशिप में बस्तर के युवराज ने कांस्य पदक अपने नाम किया था.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details