जगदलपुर: बस्तर संभाग में लगभग 55 हजार क्विंटल धान का उठाव नहीं होने की वजह से केंद्रों में जाम हो गया है. संभाग के 7 जिलों में से 4 में धान जाम पड़ा है. धान के उठाव को लेकर राज्य शासन भी गंभीर नहीं नजर आ रहा है. जिससे धान खराब होने की संभावना बढ़ गई है. जिला विपणन अधिकारी का कहना है कि इस बात की जानकारी राज्य शासन को दे दी गई है. पत्र भी लिखा गया है लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है.
जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि बस्तर संभाग के 7 जिलों में से 3 जिलों में जगदलपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में धान का उठाव हो चुका है. जबकि अन्य 4 जिलों बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर, कोंडागांव में अभी भी कई हजार क्विंटल धान केंद्रों में जाम पड़ा है.
सबसे ज्यादा धान कोंडागांव जिले के केंद्रों में पड़ा हुआ है.
- विपणन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोंडागांव जिले के कुल 21 केंद्रों में 27 हजार क्विंटल धान जाम है.
- कांकेर जिले में कुल 86 केंद्रों में 22 हजार क्विंटल धान जाम है.
- नारायणपुर जिले में 1500 क्विंटल धान और बीजापुर में भी 5 हजार क्विंटल धान जाम है.
- कुल मिलाकर बस्तर संभाग भर में 56 हजार 300 क्विंटल धान का उठाव नहीं होने की वजह से केंद्रों में रखा हुआ है.
- धान को सुरक्षित रखने के निर्देश