जगदलपुरः कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले के स्व. महेन्द्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय में अन्य मरीजों का इलाज किया जा रहा है. आपात स्थिति से निपटने के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में स्थापित कोविड हॉस्पिटल में बेड की संख्या बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. ऐसे में अन्य मरीजों के उपचार में होने वाली दिक्कत को देखते हुए जिला चिकित्सालय में उपचार शुरू किया गया है. कलेक्टर के निर्देश पर अब जिला चिकित्सालय जगदलपुर में सर्जरी, अस्थि, नेत्र, नाक, कान और गला रोग के मरीजों का उपचार किया जा रहा है.
डिमरापाल कोविड मरीजों के लिए होगा सुरक्षित
कलेक्टर रजत बंसल ने कोरोना की आपात स्थिति की तैयारी के लिए, डिमरापाल स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित बिस्तरों की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कुछ रोगों का उपचार महारानी अस्पताल में प्रारंभ करने के निर्देश दिये गए हैं. अब महारानी अस्पताल में सर्जरी, अस्थि, नेत्र, नाक, कान एवं गला रोग के मरीजों के उपचार किया जा रहा है. इसके अलावा जिला प्रशासन ने जिला चिकित्सालय जगदलपुर में 120 बेड के दो वार्डों का त्वरित निर्माण कराए हैं. अब यहां भी कोविड के अलावा अन्य मरीजों की इलाज किया जाएगा.