जगदलपुर: केंद्रीय जेल में सजा काट रहे बंदी सीताराम की अचानक मौत हो गई थी. मामले में दण्डाधिकारी जांच के आदेश दिए गए हैं. सीताराम को कुछ महीने पहले तबियत बिगड़ने के बाद महारानी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. लेकिन अचानक इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.
पढ़ें:VIDEO: दिवाली के मौके पर सुआ डांस कर रही महिलाएं, जानें सुआ नृत्य का मतलब
सीताराम मौत मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही इसके लिए जगदलपुर एसडीएम जीआर मरकाम को नियुक्त किया गया है. एसडीएम इस मामले की जांच करेंगे. इसके बाद24 नवंबर को इस घटना के संबंध में किसी भी प्रकार के दस्तावेज लिखित या मौखिक साक्ष्य होने पर एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा.