जगदलपुर: बस्तर जिले के सीमावर्ती ओडिशा राज्य से आने वाले धान की अवैध परिवहन को रोकने के लिए पुलिस मुस्तैद है. देर रात बस्तर के कलेक्टर रजत बंसल और बस्तर एसपी दीपक झा समेत जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने जिले के सीमा पर लगे अंतरराज्यीय जांच नाका का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान इस टीम ने धनपूंजी रेलवे क्रॉसिंग के पास चौकावाड़ा और भेजापदर जांच चौकियों का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान चौकियों में तैनात कुछ अधिकारी कर्मचारियों के अनुपस्थित पाए जाने पर बस्तर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए इन जांच चौकियों से नदारद अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया.
अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश
हर साल सीमावर्ती राज्य ओडिशा से बड़ी मात्रा में बस्तर जिले के धान खरीदी केंद्रों में धान खपाने की शिकायत मिलती रही है, लेकिन इस बार राज्य शासन के आदेश अनुसार जिला प्रशासन की टीम इस अवैध परिवहन को रोकने के लिए कमर कस ली है. इसके लिए खुद कलेक्टर और एसपी ने अंतरराज्यीय जांच नाक का दौरा करने रात में ही निकल गए. इन जांच नाका और खरीदी केंद्रों में नाइट ड्यूटी में अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को नोटिस जारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश एसडीएम को दिए.