छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पीसीसी चीफ के बयान पर विपक्ष का पलटवार, कहा मूल मुद्दों से ध्यान भटका रही है कांग्रेस - रायपुर न्यूज

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के बयान पर भाजपा और जनता कांग्रेस के नेताओं ने उनपर जुबानी हमला कर दिया है. दोनों पार्टियों ने उनके बयान को बेतुका बताया है.

पीसीसी चीफ के बयान पर वपक्ष का पलटवार

By

Published : Oct 16, 2019, 12:16 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर:कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के बयान के बाद पूरे प्रदेश में राजनीति गरमायी हुई है. पूर्व मुख्यमंत्रियो पर की गई बयानबाजी के बाद मोहन मरकाम विपक्ष के पलटवार से घिरते नजर आ रहे हैं. दरअसल मोहन मरकाम ने कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता के दौरान छत्तीसगढ़ के दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों पर टिप्पणी करते हुए दोनों को जेल जाने के लिए तैयार रहने की बात कही थी.

दरअसल, मोहन मरकाम ने ये बयान विपक्ष की ओर से लगातार लगाये जा रहे दंतेवाड़ा उपचुनाव में बूथ कैप्चरिंग और प्रशासनिक अधिकारियों का राजनीतिकरण के आरोप पर दिया है.
जनता कांग्रेस और भाजपा नेताओं ने घेरा

मोहन मरकाम के बयान पर अमित जोगी और भाजपा के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने पलटवार करते हुए कहा कि जिस पार्टी के शीर्ष नेता खुद बेल पर है उस पार्टी के लोग दूसरे को जेल भेजने की बात कर रहे हैं. जांच अभी चल रही है और कोई फैसला अभी तक किसी भी मामले में नहीं आया है. ऐसे में पीसीसी चीफ बेतुका बयानबाजी कर रहे हैं.

'स्थानीय मुद्दों से भटका रही कांग्रेस'
अमित जोगी ने कहा कि रही बात सलाखों के पीछे जाने की तो वो फैसला कानून का है, अदालत का है. कांग्रेस इसमें अपना फैसला न सुनाए. साथ ही उन्होंने कहा कि चित्रकोट में उपचुनाव है और ऐसे में स्थानीय मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस इस तरह की अनर्गल बयानबाजी कर रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details