छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में उल्टा क्यों ? ग्रामीण चाहते हैं स्कूल खुले, शहरवालों के लिए ऑनलाइन क्लास अच्छी

बीते डेढ़ साल से बंद पड़े स्कूलों को खोलने को लेकर एक बार फिर से सुगबुगाहट तेज हो गई है. बीते दिनों स्कूल शिक्षा मंत्री (School education minister Prem Sai Singh Tekam) ने भी कहा था कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो, इसी साल 16 जून से नए सत्र की शुरुआत हो सकती है. ऐसे में अब पालक दो भाग में बंटते नजर आ रहे हैं. जहां शहरी क्षेत्र के पालकों opinion of schools opening in Bastar का मानना है कि अभी खतरा टला नहीं है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र के पालक संसाधन की कमी और नेटवर्क समस्या के कारण स्कूल को खोलने के पक्ष में दिख रहे हैं.

schools in Bastar
schools in Bastar

By

Published : Jun 12, 2021, 12:39 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: करीब-करीब डेढ साल बाद इसी 16 जून से छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलने के कयास (Schools reopen in Chhattisgarh) लगाये जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण के कारण बंद पड़े स्कूलों (Schools closed due to corona infection) को खोलने के लिए अब पालक और बच्चे भी हामी भर रहे हैं. बस्तर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादातर लोग स्कूल खोलने के पक्ष में हैं. बस्तरवासियों का मानना है कि कोरोना की वजह से बीते डेढ साल से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. हालांकि ऑनलाइन क्लासेस चल रही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में ऑनलाइन क्लास (online class in rural area) का कोई मतलब नहीं रह जाता है.

बस्तर में कब खुलेंगे स्कूल

बस्तर संभाग के ज्यादातर इलाकों में नेटवर्क के साथ स्मार्ट फोन की समस्या है. ऐसे में बच्चे ऑनलाइन क्लासेस नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में पालक और छात्र एक बार फिर से स्कूल खोले जाने की बात कह रहे हैं. हालांकि, कुछ पालकों का यह भी मानना है कि जिस तरह से कोरोना के तीसरे लहर के संकेत मिल रहे हैं और इसमें बताया जा रहा है कि बच्चे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं. ऐसे में कुछ पालकों का मानना है कि कुछ दिन और ऑनलाइन ही पढ़ाई जारी रखना बेहतर होगा.

ग्रामीण इलाके के पालक कर रहे स्कूल खोलने का समर्थन

लॉकडाउन की वजह से बस्तर में बीते डेढ साल से सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद पड़े हैं. हालांकि, बीते साल कोरोना के केस कम होने पर कुछ ग्रामीण इलाकों में स्कूल खोलने की अनुमति दी गई थी. जहां कुछ दिनों तक कक्षाएं भी लगी थी, लेकिन एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए और वर्तमान में जिले के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

गांव में खेलते बच्चे

इधर, स्कूलों के बंद होने से बीते डेढ़ साल से बच्चों की भी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. कई बच्चे मोबाइल नेटवर्क नहीं होने और स्मार्ट फोन की कमी के कारण ऑनलाइन क्लास नहीं पा रहे हैं. इसके कारण बस्तर के ग्रामीण अंचलों में अधिकतर लोग स्कूल खोले जाने के पक्ष में हैं. लोगों का कहना है कि अगर 16 जून से स्कूल खोले जाते हैं तो शिक्षा विभाग को पूरे कोरोना गाइडलाइन के तहत स्कूलों का संचालन करना चाहिए.

बस्तर में 1 लाख 77 हजार 565 छात्र देख रहे हैं राह

  • शिक्षा विभाग के मुताबिक बस्तर जिले में 2 हजार 340 सरकारी स्कूल हैं. इसमें प्राइमरी, मिडिल और हाई स्कूल शामिल है.
  • जिले में 130 प्राइवेट स्कूल भी हैं.
  • सरकारी स्कूलों में 1 लाख 34 हजार 424 बच्चे पढ़ रहे हैं.
  • जिले के 130 प्राइवेट स्कूलों में 43 हजार 141 बच्चे पढ़ते हैं.
  • कोरोना के कारण नये सत्र के लिए अभी नामांकन नहीं हुआ है. इन सबके बीच शिक्षा विभाग सभी बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने की कोशिश कर रहा है.
    कोरोना के कारण बंद पड़े स्कूल

बस्तर जिले में शिक्षा का हाल

  • 2 हजार 340 सरकारी स्कूल
  • 130 प्राइवेट स्कूल
  • सरकारी स्कूल में 1 लाख 34 हजार 424 बच्चे
  • प्राइवेट स्कूलों में 43 हजार 141 बच्चे

शहरी कर रहे स्कूल नहीं खोलने की बात

इधर, शहरी क्षेत्र के पालकों का कहना है, कोरोना का प्रकोप कम हुआ है, लेकिन अभी खतरा टला नहीं है और कोरोना के तीसरे लहर की भी आशंका जताई जा रही है. ऐसे में कुछ महीने और शिक्षा विभाग को ऑनलाइन क्लास के बारे में ही सोचना चाहिए. 16 जून से स्कूल खोलना जल्दबाजी हो सकता है. ऐसे में बच्चों पर खतरा भी मंडरा रहा है. हालांकि बच्चों का मानना है कि स्कूल खुल जाए. ताकि वे अपने दोस्तों के साथ मिल सकें और क्लास में बैठकर पढ़ाई कर सकें.

बंद पड़े स्कूल

अभी खतरा टला नहीं है

बस्तर जिले के शिक्षक संघ के अध्यक्ष का कहना है कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. आये दिन अभी भी 60 से अधिक लोग संक्रमित हो रहे हैं, ऐसे में जब तक जिले में संख्या शून्य न हो जाए स्कूलों को खोलाना खतरनाक हो सकता है. जिले में अभी वैक्सीनेशन भी महज 40 फीसदी लोगों को ही लगा है ऐसे में अभी स्कूल खोलना जोखिम भरा हो सकता है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details