जगदलपुर:सीमित संसाधन के बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने कोविड जैसी वैश्विक महामारी पर काफी हद तक कंट्रोल कर लिया है. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, जिले में अब केवल 6 एक्टिव केस हैं. होम आइसोलेटेड लोगों की संख्या भी घटकर 5 रह गई है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए मीडिया बुलेटिन के मुताबिक, जिले में अब तक कोरोना से 85 लोगों की मौत हो चुकी है. 5 हजार 500 लोगों को होम आइसोलेट किया गया है. 5 हजार 393 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल 5 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
2 महीनों से नहीं मिले ज्यादा एक्टिव केस
इन आंकड़ों को बेहतर संकेत के रूप में देखा जा रहा है. पिछले 2 महीने में जिले में कोरोना संक्रमितों की पहचान और मौत नहीं के बराबर हो रही है. कोरोना पर काफी हद तक नियंत्रण कर लिया गया है. मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के कोविड वार्ड में केवल एक ही मरीज भर्ती है. उसकी हालत में भी तेजी से सुधार हो रहा है. फिलहाल स्थितियों को देखते हुए कोविड वार्ड में बिस्तरों की संख्या घटाए जाने को लेकर विचार किया जा रहा है.
पढ़ें: CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 330 नए केस आए सामने
स्वास्थ्य विभाग ने कोविड प्रकोप के दौरान किया अच्छा काम
कोरोना के बढ़ते मरीज को देखते हुए जिले में 200 बिस्तर का कोविड वार्ड बनाया गया था. स्वास्थ्य विभाग की मेहनत और प्रशासन की मुस्तैदी के कारण ही कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आई है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से कोविड वैक्सीन को लेकर एक्टिव है और 20 फरवरी को पहुंचने वाले दूसरे चरण की डोज को लेकर तैयारी में जुटा हुआ है.