छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वन वे ट्रैफिक से बना समस्याओं का जाल, राहगीर बदहाल - traffic problem

यातायात विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था से शहर के हालात सुधरे हैं. लोगों को जाम जैसी स्थिति से निजात मिली है.

वन वे ट्रैफिक से बना समस्याओं का जाल, राहगीर बदहाल

By

Published : May 21, 2019, 10:44 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए प्रशासन की ओर से एक पहल की गई थी, ताकि लोगों को राहत मिल सके, लेकिन ये पहल आम लोगों के लिए अब सिर दर्द बन गया है. शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए सड़कों पर बैरिकेट्स लगाए गए थे. ताकि भीड़ के समय ट्रैफिक कंट्रोल किया जा सके, लेकिन यही बैरिकेट्स अब लोगों के लिए मुश्किल का सबब बन गए हैं.

वन वे ट्रैफिक से बना समस्याओं का जाल, राहगीर बदहाल

दरअसल, यातायात विभाग ने शहर में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए शहर की सड़कों पर बैरिकेट्स लगवा दिया था, इससे सड़कें वन-वे हो गई. जिसके कारण राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. रोड सकरे होने के कारण व्यापारियों को सामान ले जाने और आस-पास के दुकानदारों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. व्यापारियों का कहना है कि सड़क संकीर्ण होने के कारण आए दिन जाम लगा रहता है. इसके कारण उन्हें घंटों सड़क पर ही रहना पड़ता है. वहीं आस-पास के व्यापारियों का कहना है कि जाम के कारण ग्राहक ही नहीं आते.

'सुधरे हैं हालात'
इधर, यातायात विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था से शहर के हालात सुधरे हैं. लोगों को जाम जैसी स्थिति से निजात मिली है. वहीं व्यापारियों का कहना है कि समस्याओं से निजात तो दूर आज शहर में समस्याओं का अंबार लग गया है. हालांकि यातायात अधिकारी अब भी सब कुछ ठीक होने का भरोसा दे रहे हैं. अब देखना होगा कि शहर को कब जाम से मुक्ति मिलेगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details