बस्तर:जगदलपुर शहर के मदर टेरेसा वार्ड निवासी एक 55 वर्षीय शख्स की कोरोना से मौत हो गई. डॉक्टर केएल आजाद ने इसके पुष्टि की है. शख्स की कोरोना वायरस से मौत के बाद जिला प्रशासन आगे की कार्रवाई कर रही है.
डॉक्टर केएल आजाद ने बताया कि मदर टेरेसा वार्ड निवासी एक 55 वर्षीय शख्स को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उसे देर रात मेकॉज में भर्ती कराया गया था. भर्ती करते ही डॉक्टर्स ने मरीज का रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए सैंपल लिया, जिसमें मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.
हालात बिगड़ने पर लाया गया मेकॉज
डॉक्टर आजाद ने आगे बताया कि मरीज की हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उसका इलाज करना शुरू किया. इलाज के दौरान मरीज ने सोमवार तड़के सुबह दम तोड़ दिया, जिसके बाद मेकॉज प्रबंधन ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी. सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई है.