छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: NMDC स्टील प्लांट में दर्दनाक हादसा, एक ड्राइवर की मौत - ड्राइवर की गाड़ी के नीचे दब जाने से मौत

नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट में एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.

One person died in NMDC steel plant at jagdalpur
NMDC स्टील प्लांट में ड्राइवर की मौत

By

Published : Feb 3, 2020, 10:45 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: नगरनार में निर्माणाधीन NMDC स्टील प्लांट में सोमवार को हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि प्लांट के अंदर चल रहे कार्य के दौरान ट्रासिंट मिक्सर गाड़ी पानी के एक बड़े टैंक में जा गिरी. गाड़ी के नीचे दबने की वजह से ड्राइवर की मौत हो गई.

NMDC स्टील प्लांट में दर्दनाक हादसा
जानकारी के मुताबिक वाहन चालक मिक्सर वाहन से पानी लेने जा रहा था. इसी दौरान ड्राइवर ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी बेकाबू होकर सीधे टैंक में जा गिरी. हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. काफी मशक्कत से गाड़ी को क्रेन की मदद से टैंक से बाहर निकाला गया. साथ ही ड्राइवर के शव को भी निकाल लिया गया है.

2 साल से प्लांट में गाड़ी चला रहा था युवक

बताया जा रहा है कि 'मृतक ड्राइवर ओडिशा के सुरली गांव का रहने वाला था, जिसका नाम हर्षराम बताया जा रहा है, जो पिछले 2 साल से प्लांट में गाड़ी चलाने का काम कर रहा था. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव को बाहर निकाला और इसकी जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details