छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: मतदान से पहले ही, 1 जनपद सदस्य और 2 सरपंच निर्विरोध निर्वाचित - जनपद पंचायत बास्तानार में रिटर्निंग अधिकारी 2020

बास्तानार जनपद पंचायत में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान से पहले ही 1 जनपद सदस्य और 2 सरपंच को निर्विरोध निर्वाचित कर लिया गया है.

janpad panchayat bastanar
जनपद पंचायत बस्तानार

By

Published : Jan 8, 2020, 8:42 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना बाकी है, लेकिन अभी से ही बास्तानार ब्लॉक के प्रत्याशियों को जनता ने निर्विरोध चुन लिया है. जिसमें 1 जनपद सदस्य और 2 सरपंच शामिल हैं.

1 जनपद सदस्य और 2 सरपंच निर्विरोध निर्वाचित

बस्तर जिले में 28 जनवरी से तीन चरणों में मतदान की तारीख तय हुई है. इसी कड़ी में क्षेत्र के अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन फार्म दाखिल किया. वहीं नामांकन फार्म भरने की अंतिम तिथि 6 जनवरी थी. नामांकन फार्म जमा होने के बाद जनपद पंचायत बास्तानार में रिटर्निंग अधिकारी ने फार्म की स्क्रूटनी की.

जनपद के कुल 10 सीट और 34 पंचायत
जांच के बाद बास्तानार के रिटर्निंग अधिकारी जयकुमार नाग ने जानकारी देते हुए कहा कि, 'क्षेत्र में जनपद के कुल 10 सीट हैं और 34 पंचायत हैं. जिसके लिए अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. स्क्रूटनी के बाद जनपद इरपा से 1 ही आवेदन फार्म जमा हुआ है. जिससे आवेदनकर्ता निर्विरोध निर्वाचित हुआ है.'

देखें- अजय तिर्की बने अंबिकापुर नगर निगम के मेयर, लगातार दूसरी बार कमान

134 अभ्यर्थियों के नामांकन दाखिल
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि, 'इसके साथ ही क्षेत्र के 2 पंचायत कोंडोली और कोरंगाली के अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. जनपद सदस्य के लिए कुल 45 आवेदकों ने अपना फार्म भरा है. वहीं पंचायत स्तर के लिए 134 अभ्यर्थियों के नामांकन दाखिल हुए हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details